Begin typing your search...

Kill Him का इशारा, फिर राजा के फोन से सात जन्मों का साथ वाला पोस्ट; 'ऑपरेशन हनीमून' के हैरान कर देने वाले खुलासे

राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया. 23 मई को अपने पति की हत्या के कुछ ही घंटों बाद, सोनम ने राजा के मोबाइल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. 'सात जन्मों का साथ है.' यह पोस्ट 2:15 बजे डाली गई, जिससे पुलिस को लगा कि राजा अभी ज़िंदा है.

Kill Him का इशारा, फिर राजा के फोन से सात जन्मों का साथ वाला पोस्ट; ऑपरेशन हनीमून के हैरान कर देने वाले खुलासे
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Jun 2025 5:05 PM IST

राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया. 23 मई को अपने पति की हत्या के कुछ ही घंटों बाद, सोनम ने राजा के मोबाइल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. 'सात जन्मों का साथ है.' यह पोस्ट 2:15 बजे डाली गई, जिससे पुलिस को लगा कि राजा अभी ज़िंदा है.

हनीमून बना खूनी प्लान का बहाना

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को मेघालय हनीमून पर पहुंचे. 23 मई को वे एक होमस्टे से चेकआउट करके गायब हो गए. उनका रेंट पर लिया वाहन पास ही लावारिस हालत में मिला.

लाश और हथियार दोनों मिले खाई में

2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली, साथ ही एक धारदार चाकू (मछेती) भी मिला, जो हत्या में इस्तेमाल हुआ था. 4 जून को एक खून से सना रेनकोट भी बरामद हुआ, जिससे लगा कि सोनम भी मारी गई है, लेकिन सच्चाई इससे अलग थी.

8-9 जून की रात खुला सारा सच

सोनम ने खुद उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने सरेंडर किया और हत्या की पूरी साजिश कबूल की। उसने बताया कि ये पूरी साजिश उसने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों – विशाल चौहान उर्फ़ विक्की, आनंद कुमरी, और आकाश राजपूत के साथ मिलकर रची थी.

'मार दो उसे! सोनम का एक और काट डाली राजा की गर्दन

23 मई को सोनम राजा को एक सुनसान पहाड़ी इलाके में फोटोशूट का बहाना देकर ले गई. पीछे-पीछे राज और उसके साथी भी पहुंच गए. जैसे ही वे एक एकांत जगह पहुंचे, सोनम ने थकावट का बहाना बनाकर राजा से अलग हो गई और पीछे से चुपचाप चिल्लाई. मार दो उसे! और वहीं राजा की हत्या कर दी गई.

crime
अगला लेख