बदतमीज़ी की हदें पार, पूर्व PM की प्रतिमा पर रखे गए जूते; कांग्रेस ने कराया दूध से स्नान
मध्य प्रदेश के भोपाल से भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अपमान किया गया है. इस मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अपमान किया गया है. कुछ लोगों ने उनकी प्रतिमा पर जूते रखे. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला इलाके में हड़कंप मच गया. जब इस मामले में लोगों ने बवाल किया, तो पुलिस को इस बात की शिकायत दर्ज करवाई गई.
यह मामला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास का है. यहां पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति को अपमानित किया गया. प्रतिमा के कंधों पर जूते रखे गए. इसके बाद इस मामले के खबर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और फिर जमकर बवाल मचना शुरू हुआ. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की गई.
दूध से किया मूर्ति को साफ
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर रखे गए जूतों को उतारा. इसके बाद दूध से मूर्ति को साफ किया. इतना ही नहीं, मूर्ति के आसपास शराब की बोतलें भी थीं.
इस घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय और अपमानजनक कृत्य है. मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस मामले पर कांग्रेस के नेता पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मध्य प्रदेश के अरेरा हिल्स थाने में इस मामले में शामिल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 298 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा चुका है. वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गई. इस संदिग्ध ने बताया कि उसने ही यह अपमानजनक काम किया है.