शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की सगाई! जानें कौन हैं ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट अमानत
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई 17 अक्टूबर को बहुत ही निजी तरीके से संपन्न हुई. कार्तिकेय और अमानत की सगाई की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है. सभी ये जानना चाहते हैं कि अमानत बंसल कौन है.

केन्द्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. हाल ही में उनकी सगाई अमानत बंसल से हुई, जो व्यवसायी अनुपम बंसल की बेटी हैं. यह सगाई एक पारिवारिक समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.
कौन है अमानत बंसल?
जैसे ही सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोग शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए. यह बात भी खास है क्योंकि कार्तिकेय और अमानत पहले से एक-दूसरे को जानते थे. अनुपम बंसल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि अमानत की मां रुचिता बंसल भारतीय महिला उद्यमी परिसंघ के हरियाणा चैप्टर की संस्थापक हैं. अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.
शिवराज सिंह ने मांगा आशीर्वाद
इस खुशखबरी को साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि यह उनके लिए एक पिता के रूप में बेहद खुशी का दिन है. उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत से हो गई है. शिवराज सिंह ने दोनों परिवारों के लिए शुभकामनाएं मांगी और बच्चों के भविष्य के लिए आशीर्वाद की अपेक्षा की. 17 अक्टूबर को होने वाले सगाई समारोह के लिए भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं.
इसके अलावा, यह भी उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की सगाई इसी साल मई में रिद्धि जैन से हो चुकी है, जो भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं. अब, शिवराज सिंह चौहान का परिवार दोनों बेटों की सगाई से बेहद खुश है. सोशल मीडिया पर इस खुशी को लेकर लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं और दोनों जोड़ों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.