Begin typing your search...

मुस्लिम युवक ने मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, गांव में चार थानों की फोर्स तैनात

मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की और भगवान शिव के शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के सदर 12 मुहाल इलाके की है.

मुस्लिम युवक ने मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, गांव में चार थानों की फोर्स तैनात
X
( Image Source:  AI GROK )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Nov 2025 3:33 PM IST

मध्यप्रदेश के सागर जिले से धार्मिक सौहार्द को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की और शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के सदर 12 मुहाल इलाके की है. जैसे ही लोगों को इस बात की खबर मिली, इलाके में हड़कंप मच गया.

मंदिर में की गई इस हरकत के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और लोग गुस्से में सड़क पर उतर आए. जहां पुलिस ने हालत पर काबू पाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.

मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़

सोमवार देर शाम एक युवक मंदिर में घुसा और अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसने न केवल मंदिर की वस्तुएं फेंकीं बल्कि शिवलिंग पर भी पत्थर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

पुलिस की तैनाती और आरोपी की गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया. इलाके में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई ताकि माहौल बिगड़ने न पाए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी एक मुस्लिम युवक है, जिसने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. वहीं, प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.

प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

घटना के बाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया. प्रशासन का कहना है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना ने न केवल इलाके में तनाव पैदा किया है बल्कि समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने की जरूरत को भी फिर से सामने ला दिया है.

MP news
अगला लेख