ना आंख न नाक... बस 'एलियन' जैसी शक्ल! MP के रीवा में पैदा हुआ रहस्यमयी बच्चा; रिपोर्ट्स से खुला ये राज
रीवा जिले के ढकरा सोंनौरी गांव में प्रियंका पटेल ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया जिसकी शक्ल एलियन जैसी थी. चाकघाट अस्पताल में नार्मल डिलीवरी के बाद डॉक्टर भी बच्चे की असामान्य बनावट देखकर हैरान रह गए, नवजात की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक यह जन्म पूरी तरह सामान्य प्रक्रिया से हुआ था.

Rewa Alien Child born Boy: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां एक महिला ने ऐसे शिशु को जन्म दिया है जिसकी आकृति आम नवजातों से बिलकुल अलग है. उसका चेहरा, त्वचा और शरीर की बनावट ऐसी है जिसे देखकर लोग 'एलियन' जैसा मिलता जुलता है. डॉक्टर भी इस नवजात को देखकर चकित रह गए हैं.
बच्चे की त्वचा पर गहरी सफेद दरारें, आंखों की असामान्यता और शरीर की संरचना इतनी विकृत है कि उसे देखना किसी डरावने दृश्य से कम नहीं है. फिलहाल नवजात को रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल के SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है, जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
MP के रीवा में एलियन जैसा बच्चा जन्मा!
रीवा जिले की त्योंथर तहसील के ढकरा सोंनौरी गांव की निवासी प्रियंका पटेल को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें चाकघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. बुधवार सुबह महिला की सामान्य डिलीवरी हुई, लेकिन जब नवजात को देखा गया तो अस्पताल स्टाफ की आंखें फटी रह गईं. बच्चे की स्थिति इतनी विचित्र थी कि पहले ही नजर में डॉक्टर समझ गए कि मामला गंभीर है.
नवजात की हालत बेहद नाजुक, ICU में जारी है इलाज
बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत गांधी मेमोरियल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. ICU वार्ड में डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बच्चे की त्वचा पर असमान दरारें हैं, नाक, कान और आंखों की बनावट सामान्य नहीं है और शरीर पूरी तरह से विकृत है.
परिजन हैरान, गांव में फैली चर्चा
परिजनों का कहना है कि पहले से किसी प्रकार की कोई चिकित्सकीय चेतावनी नहीं मिली थी. डिलीवरी सामान्य थी लेकिन बच्चा अत्यंत असामान्य था. गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे भगवान की मर्जी या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़कर देख रहे हैं.
विशेषज्ञों की राय और संभावनाएं
मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला संभवतः किसी दुर्लभ जन्मजात विकृति (Congenital Disorder) से जुड़ा हो सकता है. ऐसे मामलों में जेनेटिक असमानता, मां के गर्भावस्था के दौरान पोषण की कमी या दवाओं के दुष्प्रभाव संभावित कारण हो सकते हैं. हालांकि अभी शिशु की रिपोर्ट्स का इंतजार है ताकि सही कारण स्पष्ट हो सके.