बिना सर्च वारंट के घर में घुसी पुलिस, थाना प्रभारी ने दिखाया वर्दी का धौंस
मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के एक ग्रामीण के घर में घुस जाती है. इतना ही नहीं, पुलिस ने अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हुए महिला के साथ मारपीट भी की है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से लोगों पर पुलिस से विश्वास कम हो गया है.

सोचिए क्या हो जब पुलिस जनता की रक्षक बनने के बजाय भक्षक बन जाए? जहां, एक तरफ पुलिस लोगों की सुरक्षा करती है. वहीं, कई ऐसे मामले आए हैं, जहां पुलिस ने अपने पद का फायदा उठाते हुए मनमानी की है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें गाडरवारा पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मनमानी करती हुई नजर आ रही है.
दिलचस्प बात यह है कि पुलिस के पास कोई सर्च वारंट भी नहीं था. इतना ही नहीं पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी की. साथ ही, परिवार वालों को धमकाया भी है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों के बीच आक्रोश बढ़ गया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला?
मामला कुछ इस प्रकार है कि हेमराज के ड्राइवर दीपक काम छोड़कर चला गया था. वहीं, दीपक गौंड के साथ मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत गाडरवारा थाने में की गई. इस मामले में गाडरवारा के थाना प्रभारी उमेश तिवारी और हवलदार हेमराज के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हेमराज से कुछ कागजात मांगे थे, जो उनके पास नहीं थे.
हेमराज की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस हाथ में डंडा लिए दीपक को खोजते हुए घर में घुसी. इसके बाद हेमराज से पूछताछ की, जिसमें उनके पति ने बताया कि वह दीपक के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, क्योंकि उसने काम छोड़ दिया है.
महिला को किया घायल
हेमराज की पत्नी अनीता के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर हेमराज को जबरदस्ती थाने लेकर जाने लगे. जब इस पर परिवार वालों ने विरोध जताया, तो इंस्पेक्टर ने हेमराज के साथ छीना झपटी की. इस पर जब उनकी पत्नी ने हेमराज को बचाने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसे धक्का मार दिया. इसके बाद वह सीढ़ी से नीचे गिर गई. गिरने के कारण अनीता के पैर में चोट आई है. इतना ही नहीं अनीता की सास ने भी बीच बचाव करने के लिए टीआई के पैर तक पकड़े.
परिवार को दी गई धमकी
अजीब बात यह है कि पुलिस के पास तलाशी के लिए कोई सर्च वारंट नहीं था. वहीं, सर्चिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी नहीं की गई है. इसके अलावा, पुलिस वालों ने हेमराज के घर के सदस्यों को धमकी भी दी है, जिससे पूरा परिवार भय में है.