Begin typing your search...

जो विजय शाह के मुंह पर कालिख पोतेगा, उसे 51 हजार मिलेगा; अपने ही बयान में घिरे भाजपा नेता- VIDEO

मध्य प्रदेश के विजय शाह भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए है. इस बयान पर चौतरफा निंदा हो रही है, और जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

जो विजय शाह के मुंह पर कालिख पोतेगा, उसे 51 हजार मिलेगा; अपने ही बयान में घिरे भाजपा नेता- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 May 2025 1:21 PM IST

मध्य प्रदेश के भाजपा के मंत्री विजय शाह इन दिनों चर्चा में आ गए हैं. जिसका कारण है कर्नल सोफिया कुरैसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना. हालांकि उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी लेकिन विपक्ष ने लगातार हमलावर है. इस बीच जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह सख्त कदम स्वतः संज्ञान लेते हुए उठाया है.

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक और बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर चौतरफा निंदा हो रही है. अब अदालत ने न सिर्फ इस बयान को गंभीर माना, बल्कि आपराधिक मुकदमा चलाने के निर्देश भी दिए हैं.

विजय शाह के बयान पर MP में सियासत

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, 'आज हमने श्यामला हिल्स थाने में कुंवर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है... प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य पर फक्र है और देश के 140 करोड़ लोग इस संकट की घड़ी में सेना और सरकार के साथ खड़े हैं, यह बिल्कुल सही कहा है। लेकिन उनके मंत्री द्वारा एक वक्तव्य दिया गया था जो इन्होंने नहीं सुना.'

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वह सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करते हैं, और उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में सशस्त्र बलों के समर्थन में खड़ा है... मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने सेना के अधिकारियों और बहनों का अपमान किया. इस पर भाजपा चुप क्यों है? अगर उन्हें 24 घंटे के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम देश के सभी पुलिस थानों में कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.

इतना ही नहीं बीती दिन से विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और लगातार विपक्ष इस्तीफा देने की बात कह रहा है तो वहीं मुर्दाबाद के नारे और भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार कुछ लोग विजय शाह के नाम पर काली स्याही फेंक रहा हैं. हालांकि विजय शाह ने अपने बयानों में कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है मेरा ऐसा कोई सदर्भ नहीं था और सोफिया कुरैशी मेरी बहन जैसी है.

कांग्रेस की एक पार्षद ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विरोध में अजीबोगरीब बयान दिया है. इंदौर के वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


मध्य प्रदेश की राजनीति में मानों भूचाल आ रहा है. इनके इस्तीफे की मांग बढ़ती ही जा रही है तो वहीं भाजपा के किसी नेता का अभी तक उनके पद को लेकर बयान सामने नहीं आया है.

MP news
अगला लेख