Begin typing your search...

इंदौर के कैफे में हो रहे हैं अश्लील काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इंदौर के एक कैफे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक-युवतियां अश्लील हरकते करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पुलिस को मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा इस तरह के कैफे चलाए जा रहे हैं.

इंदौर के कैफे में हो रहे हैं अश्लील काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 6:00 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अश्लील है. इसके बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. इस कैफे में केबिन हैं, जिन्हें पर्दों से कवर किया गया है. इस वीडियो में केबिन के अंदर लड़के और लड़कियां अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो पुलिस के हाथ लग चुका है, जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई है. अब इंदौर पुलिस ने सभी कैफे की छानबीन करने का फैसला लिया है.

बता दें कि यह वीडियो इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पास किसी कैफे का है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोई व्यक्ति केबिन में लगे पर्दे हटाकर देख रहा है, जिसमें युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोग बिना कपड़ों के भी नजर आए और घबराकर कपड़े पहनते हुए नजर आए.

पुलिस कर रही जांच

इस मामले में डीसीपी जोन-1 विनोद मीना ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पहली बार में देखकर यह लग रहा है कि यह कैफे मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पास है. वीडियो का कंटेंट अश्लील है. वहीं, इस वीडियो के जरिए कैफे की भी जांच की जाएगी.

स्कूल-कॉलेज के बच्चे हैं शामिल

इस मामले में जब मीडियाकर्मियों ने बड़ा गणपति से लेकर अंतिम चौराहे के बीच मौजूद कैफों की छानबीन की, तो उन्हें 6-7 कैफे ऐसे मिले, जिसमें प्राइवेट पर्दे वाले कैबिन हैं. यही नहीं, इन कैफे के आसपास रहने वाले लोगों ने भी गलत गतिविधियों के आरोप लगाए हैं. इन लोगों ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर बच्चे स्कूल और कॉलेज के हैं. इन बच्चों से घंटों के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. इसके बदले वह यहां गलत हरकतें करते हैं.

भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रहे हैं कैफे

वीडियो के वायरल होते ही कई हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि इन कैफे में लव जिहाद होता है. यह कैफे स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर के पास हैं. इनमें तीन दर्जन से ज्यादा कोचिंग सेंटर है. यही नहीं, कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी इन कैफे के पास हैं. इसके अलावा, इन कैफे के पास प्रसिद्ध बड़ा गणपति मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, अलीजा सरकार हनुमान मंदिर सहित एक दर्जन से ज्यादा मंदिर भी हैं. यह पूरा इलाका, मंदिर स्कूल और घरों से घिरा हुआ है. इसके बावजूद ऐसे कैफे खुलेआम चल रहे हैं.

अगला लेख