Begin typing your search...

MP पुलिस का लव जिहाद कनेक्शन! हिंदू बनकर शादी, जबरन अबॉर्शन और फिर दूसरी शादी- फिर यूनिफॉर्म की नेम प्लेट से...

मध्य प्रदेश के खंडवा और झाबुआ जिलों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस आरक्षक पर पहचान छिपाकर विवाह, शोषण और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला का दावा है कि आरोपी आरक्षक ने खुद को हिंदू बताकर पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसका भरोसा जीता, और अंत में दूसरी शादी कर उसे छोड़ दिया.

MP पुलिस का लव जिहाद कनेक्शन! हिंदू बनकर शादी, जबरन अबॉर्शन और फिर दूसरी शादी- फिर यूनिफॉर्म की नेम प्लेट से...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 May 2025 7:16 AM

मध्य प्रदेश के खंडवा और झाबुआ जिलों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस आरक्षक पर पहचान छिपाकर विवाह, शोषण और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला का दावा है कि आरोपी आरक्षक ने खुद को हिंदू बताकर पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसका भरोसा जीता, और अंत में दूसरी शादी कर उसे छोड़ दिया.

अनिल बनकर आया, मुबारिक निकला

खंडवा की एक महिला ने आरोप लगाया है कि मुबारिक शेख, जो झाबुआ जिले में पुलिस कांस्टेबल है, ने खुद को अनिल सोलंकी बताकर उससे दोस्ती की. उनकी पहली मुलाकात 2014 में खंडवा के जीडीसी कॉलेज के खेल मैदान में हुई थी. इसके बाद दोनों करीब आए और महिला के अनुसार, वह पांच साल तक उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही.

शादी के बाद भी धोखा

महिला का कहना है कि 2020 में दोनों ने खंडवा कोर्ट में शादी कर ली, लेकिन वह आज तक यही समझती रही कि उसका पति हिंदू है. कुछ समय बाद उसे पुलिस यूनिफॉर्म पर 'मुबारिक शेख' नाम की

MP पुलिस का लव जिहाद कनेक्शन! हिंदू बनकर शादी, जबरन अबॉर्शन और फिर दूसरी शादी- फिर यूनिफॉर्म की नेम प्लेट से...दिखी, जिससे उसका भ्रम टूटा. पूछने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मुस्लिम है, लेकिन प्यार की दुहाई देकर मामला संभाल लिया.

जबरन गर्भपात और दूसरी शादी का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन मुबारिक ने उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया. इसके बाद वह झाबुआ ट्रांसफर हो गया, और महिला को अपने साथ नहीं ले गया. 2022 में महिला को सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि मुबारिक ने दूसरी शादी कर ली है और उसके दो बच्चे भी हैं. इस जानकारी पर जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने लिया एक्शन, आरक्षक सस्पेंड

महिला ने परेशान होकर झाबुआ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुबारिक शेख को ड्यूटी से निलंबित कर दिया. मामला अब खंडवा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है और जांच जारी है. आरोपी आरक्षक फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

अगला लेख