Begin typing your search...

मिलिए रामकुमार चौरसिया से, जिन्हें भाजपा ने बनाया पहला WhatsApp प्रमुख, जानें क्या होगी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में भाजपा के संगठन ने एक नया कदम उठाया है, जिसे तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए पार्टी ने एक 'व्हाट्सएप प्रमुख' नियुक्त किया है. इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी ने रामकुमार चौरसिया को चुना है, जो एमएससी से स्नातक हैं. यह कदम पार्टी के लिए एक नया प्रयोग है

मिलिए रामकुमार चौरसिया से, जिन्हें भाजपा ने बनाया पहला WhatsApp प्रमुख, जानें क्या होगी जिम्मेदारी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Nov 2024 3:28 PM IST

मध्य प्रदेश में भाजपा के संगठन ने एक नया कदम उठाया है, जिसे तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए पार्टी ने एक 'व्हाट्सएप प्रमुख' नियुक्त किया है. इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी ने रामकुमार चौरसिया को चुना है, जो एमएससी से स्नातक हैं. यह कदम पार्टी के लिए एक नया प्रयोग है, जिसके तहत अब व्हाट्सएप के माध्यम से जनता से जुड़ने और सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

रामकुमार चौरसिया ने कहा, 'यह जिम्मेदारी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने और व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए दी गई है. यह प्रयोग राज्य में पहली बार हो रहा है और जल्द ही इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. बीजेपी के इस कदम को एक नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें तकनीक का इस्तेमाल राजनीतिक संगठन में सीधे जनता से संवाद स्थापित करने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से प्रचारित करने के लिए किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में भाजपा का नया पद

चौरसिया ने पहले अपने इलाके में छोटे-छोटे कार्यक्रमों की शुरुआत की थी, लेकिन अब उनका उद्देश्य व्हाट्सएप के माध्यम से अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं तक भाजपा की विचारधारा और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है. उनका मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि उनके बूथ के हर मतदाता को पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी मिले.

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भाजपा संगठनात्मक चुनावों की तैयारियों में व्यस्त है. इससे पहले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 से बूथ प्रमुख का कार्यभार संभाला था. भाजपा ने राज्य के 65,015 बूथों के लिए 12 प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री, व्हाट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख और पन्ना प्रमुख शामिल हैं.

अगला लेख