मुंबई की धारावी में मस्जिद विवाद: BMC की कार्रवाई पर धक्का-मुक्की और प्रदर्शन, पत्थरबाजी पर उतारू हुए लोग
मुंबई स्थित धारावी में मस्जिद को कथित तौर पर अवैध हिस्सा तोड़ने को लेकर बवाल सामने आया है. बता दें इस संबंध में भारी संख्या में कुछ लोगों द्वारा BMC अधिकारियों को काम करन से रोका जा रहा है. आक्रोषित लोगों ने बीएमसी की एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनाकरियों को भी समझाने की कोशिश की.

महाराष्ट्रः मुंबई स्थित धारावी में मस्जिद को कथित तौर पर अवैध हिस्सा तोड़ने को लेकर बवाल सामने आया है. बता दें इस संबंध में भारी संख्या में कुछ लोगों द्वारा BMC अधिकारियों को काम करन से रोका जा रहा है. आक्रोषित लोगों ने बीएमसी की एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है. इतना ही नहीं कई लोगों ने सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया.
वहीं अब इस मामले के बाद इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण हैं. वहं स्थिति को सामान्य करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर डाली है. वहीं अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं.
नारेबाजी, प्रदर्शन, पत्थरबाजी ऐसा है कुछ नजारा
सामने आए वीडियो में मौके पर मौजूद लोगों को नारेबाजी, भारी संख्या में मौजूद लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. हालांकि उन्हें संभालने के लिए भारी बल की टीम भी मौके पर पहुंची है. प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने इस दौरान न सिर्फ नारेबाजी और शांति प्रदर्शन किया मौजूद लोगों में कुछेक ने पत्थरबाजी भी की. इसके कारण आमजन को काफी समस्या करना पड़ा. वहीं इस दौरान वीडियो में कुछ लोग धक्का मुक्की करते हुए दिखे.
लाख समझाया फिर भी नहीं समझे लोग
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की है. साथ ही यह अपील की जा रही है कि ट्रैफिक में फसे हुए वाहनों को बाहर निकलने की जगह दी जाए. साथ ही ट्रैफिक में फसे लोगों को कुछ नुकसान न पहुंचाया जाए. पुलिस बल ने शांति के साथ बैठकर बात करने की अपील की है.
यहां जाने पूरा मामला
दरअसल धारावी में 'महबूब सुबहानि' नाम से मस्जिद को दो साल पहले नोटिस भेजा गया था. 60 वर्ष पुरानी मस्जिद को लेकर नोटिस भेजने के बाद किसी तरह इसका समाधान निकाला गया. पुरानी मस्जिद होने के कारण इसमें बारिश का पानी अंदर की ओर घुस जाता था. जिसे लेकर इसे एक मंजिला और बढ़ा कर काम करवाया गया.तीन साल पहले से काम चल रहा था और अब जाकर मस्जिद पूरी तरह से तैयार है.