19 साल की लड़की ने की छेड़छाड़ की शिकायत, आरोपी के बेटे ने कर दिया आग के हवाले, हुई दर्दनाक मौत
Madhya Pradesh horror: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की 19 वर्षीय महिला की मौत हो गई. कथित तौर पर महिला की आग लगाकर हत्या की गई. महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद उसके बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया.

Madhya Pradesh horror: कभी-कभी हमारे सामने ऐसी घटना सुनने या देखने को मिलती है, जो हमें सवाल उठाने पर मजबूर कर देती है. कई बार हम परिस्थिति जाने बिना ही फैसला सुनाने पर आ जाते हैं. मध्य प्रदेश के एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक महिला को आग के हवाले सिर्फ इसलिए कर दिया गया, क्योंकि उसने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
दरअसल, 19 वर्षीय महिला ने एक पुरुष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस आरोप में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर 7 अक्टूबर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 8 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी. अब आरोपी का बेटा लगातार मामले को लेकर महिला पर शिकायत वापस लेने और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहा था. इसके बाद 22 वर्षीय आरोपी अर्जुन बलाई ने कथित तौर पर महिला पर पेट्रोल से हमला किया और आग लगा दी.
SP ने बताई आपबीती
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 19 वर्षीय महिला की मौत एक व्यक्ति के बेटे के आग लगाने से हो गई, जिस पर उसने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ये घटना 12 अक्टूबर को हुई. पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज कुमार राय ने बताया कि महिला ने गुरुवार रात इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दम तोड़ दिया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एसपी ने बताया, 'अर्जुन उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था, जिसके कारण उसके पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था.' हमले के तुरंत बाद अर्जुन बलाई को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला की मौत के बाद, पुलिस अब उसके खिलाफ एफआईआर में हत्या के आरोप जोड़ेगी. मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाइ करने वाली है.