Begin typing your search...

मध्यप्रदेश में बवाल: छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया फिर किया शेयर, प्रशासन ने नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद मकान किया जमींदोज

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ कस्बे में 6 नवंबर 2025 को एक 16 वर्षीय 12वीं कक्षा की हिंदू छात्रा के साथ बेहद शर्मनाक वारदात हुई. पीड़िता का पुराना जान-पहचान वाला नाबालिग रिहान अपने साथी बाबू के साथ चाकू लेकर घर में घुसा. दोनों ने चाकू की नोक पर लड़की को डराया और जबरन उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.

मध्यप्रदेश में बवाल: छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया फिर किया शेयर, प्रशासन ने नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद मकान किया जमींदोज
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Dec 2025 2:34 PM

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शामगढ़ कस्बे में एक बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक 16 साल की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली हिंदू लड़की के साथ दो नाबालिग मुस्लिम लड़कों ने बहुत गलत काम किया. इन लड़कों ने चाकू की नोक पर लड़की को डराया, उसका अश्लील वीडियो बनाया, फिर पैसे की मांग की और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. इस घटना से पूरे शहर में गुस्सा फैल गया और लोग सड़कों पर उतर आए.

पिछले महीने 6 नवंबर को जब लड़की अपने घर में अकेली थी, तभी उसका एक पुराना दोस्त नाम का रिहान चाकू लेकर उसके घर में घुस आया. उसके साथ दूसरा लड़का बाबू भी था दोनों ने चाकू दिखाकर लड़की को डराया और जबरदस्ती उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर वीडियो नहीं चाहती कि सब देखें, तो 5 लाख रुपये देने होंगे.

किसी तरह से दिए ढाई लाख रुपये

डर के मारे लड़की के परिवार वालों ने किसी तरह ढाई लाख रुपये जमा करके दे दिए, लेकिन इन लड़कों को इतने से भी संतोष नहीं हुआ. जब परिवार ने बाकी पैसे देने से मना कर दिया, तो गुरुवार को इन दोनों ने बदला लेते हुए वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लड़की ने रोते-रोते अपने घरवालों को सारी बात बताई. परिजन तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने क्या किया

शामगढ़ पुलिस ने बहुत तेजी से कार्रवाई की. दोनों नाबालिग लड़कों रिहान और बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई गंभीर धाराएं, पॉक्सो एक्ट (बच्चों से जुड़े यौन अपराध) और IT एक्ट की धाराएं लगाई गईं. दोनों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.

शहर में भारी तनाव और बंद

वीडियो वायरल होने की खबर जैसे ही फैली, शाम को ही सैकड़ों लोग थाने के बाहर जमा हो गए. रात भर प्रदर्शन चला अगले दिन शुक्रवार को हिंदू संगठनों के लोग भी सक्रिय हो गए और पूरा शामगढ़ शहर बंद हो गया. दुकानें, बाजार, स्कूल सब बंद रहे. लोग गुस्से में थे और आरोपियों के घर तोड़ने व उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए भारी बल तैनात करना पड़ा. सीतामऊ के एसडीओपी और गरोठ के अतिरिक्त एसपी खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई शुरू की

प्रशासन ने लोगों के गुस्से को देखते हुए बहुत सख्त कदम उठाया है शनिवार को नगर पालिका की टीम पहुंची और दोनों आरोपियों के घरों के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर चला दिया गया. पहले ही उनके घरों का पानी का कनेक्शन काटा जा चुका था. अब घरों का जो हिस्सा अवैध था, उसे पूरी तरह गिरा दिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने बताया, 'लोगों की भावनाएं बहुत आहत हैं. इसलिए हमने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की अनुमति दे दी. शहर में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अनहोनी न हो.' फिलहाल शामगढ़ में तनाव तो है, लेकिन स्थिति पर काबू में है. लोग अब यह मांग कर रहे हैं कि दोनों नाबालिग आरोपियों को भी बाल सुधार गृह की बजाय बड़ों की तरह कड़ी सजा दी जाए, ताकि दूसरों को सबक मिले. यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई यही चाहता है कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए.

MP news
अगला लेख