Begin typing your search...

भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले, इस स्टेडियम में घुसा नाले का पानी, BCCI और सिंधिया ने लिया संज्ञान, जानें क्या है मामला?

मध्य प्रदेश ग्वालियर में 'श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम' में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला है. लेकिन मैच से पहले ही स्टेडियम में नाले का पानी भर जाने के कारण प्रशासन समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यय सिंधिया और BCCI पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. इस पर बीसीसीआई ने संज्ञान लिया है.

भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले, इस  स्टेडियम में घुसा नाले का पानी, BCCI और सिंधिया ने लिया संज्ञान, जानें क्या है मामला?
X
भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले, इस स्टेडियम में घुसा नाले का पानी- फोटोः MPCA
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 20 Sept 2024 2:41 PM IST

ग्वालियरः मध्य प्रदेश ग्वालियर में 'श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम' में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला है. लेकिन मैच से पहले ही स्टेडियम में नाले का पानी भर जाने के कारण प्रशासन समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यय सिंधिया और BCCI पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं.

सवाल उठना लाजमी भी है क्योंकी इस स्टेडियम का हालही में उद्धघाटन किया गया था. लेकिन मैच खेलने से पहले ऐसा होना प्रशासन के खिलाफ कड़े सवाल खड़े कर रहा है. लेकिन क्या अब तक इस पर सिंधिया की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया?

अधिकारियों की ली क्लास

बता दें कि केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में यह मामला सामने आ चुका है. इसे लेकर दिल्ली समेत ग्लालियर में स्टेडियम निर्माण से जुड़े अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है. वहीं इस संबंध में जिला प्रशासवन और नगर निगम को मामले के निबटान के लिए उचित निर्देश दिए. वहीं इस पर BCCI समेत JDS, MPCA एवं कलेक्टर और निगमायुक्त के साथ लंबी बैठक हुई. इस बैठक में सभी अधिकारियों ने मैदान को जल्द से जल्द तैयार करने को आश्वस्त किया है.

पहले नहीं गया किसी का ध्यान

एक सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि यह बाधा अचानक से क्यों दिखाई दे रही है. यानी निर्माण के दौरान इसे क्यों नजर अंदाज किया गया. उस समय उसपर क्यों कार्रवाई नहीं की गई. वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने 45 मिनट तक की बैठक की. साथ ही समय रहते स्टेडियम का कार्य पूरा करवाने के उचित निर्देश भी इस बैठक में जारी किए गए.

बारिश का दिया हवाला

इस पर JDS अधिकारियों ने जानकारी देते हुए अपनी सफाई पेश की और कहा कि बारिश के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि उनका कहना है कि एमपीसीए की टीम इसकी लगातार निगरानी कर रही है. साथ ही पानी निकालने की भी खास व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर टेक्निकल सलाह लेकर भविष्य में कदम उठाएंगे.

आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच की टिकट की खरीदारी आज से शुरू होने वाली है. बता दें कि आठ कैटगरी में बिकने वाले टिकटों में सबसे सस्ता टिकट 1,115 रूपये और सबसे महंगा 5,452/-रूपये में मिलेगा.

MP news
अगला लेख