Begin typing your search...

'आजा- आजा...' कहकर पहले तेंदुए को अपनी ओर बुलाया, फिर लगाने लगे जान बचाने की गुहार

मध्यप्रदेश के शहडोल में कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए जंंगल में गए. इस दौरान तेंदुए को अपनी ओर बुलाने की कोशिश की. लेकिन जब दौड़ता हुआ तेंदुआ उनकी ओर आया, तो डरकर अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. वहीं इस दौरान तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आजा- आजा... कहकर पहले तेंदुए को अपनी ओर बुलाया, फिर लगाने लगे जान बचाने की गुहार
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 22 Oct 2024 4:07 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल शेत्र में दक्षिण इलाके में रविवार को तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला किया है. इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब शहडोल रेंज खितौली बीट में सोन नदीके पास कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. वहीं घटना की जानकारी वन अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वहीं इस घटना से संबंधित एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. बताया गया कि इस वीडियो को जिन उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था. जिसपर तेंदुए ने हमला किया था. वीडियो में देखा गया कि किस तरह पिकनिक मनाने वाले लोगों पर झपटा मार रहा था.

खुद ही किया था आमंत्रित

वीडियो की शुरुआत में कुछ लोग तेंदुए को अपनी पास बुलाते हुए दिखाई दिए. उस दौरान तेंदुआ झाड़ियों में छिपा हुआ था. किसी व्यक्ति की आवाज सुनाई दी "आजा आजा" (आओ आओ) ऐसा करके वो तेंदुए को मजे में अपनी ओर बुला रहे थे. लेकिन जब सच में दौड़ता तेंदुआ उनके पास आया तो उन्हें काफी डर लगा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसने उनपर हमला कर दिया था. वीडियो से साफ पता चलता है कि उसे उकसाया गया था.

डरकर चिलाए भागो

इस दौरान दो लोगों पर हमला किया उसमें शे एक व्यक्ति को उसने जमीन पर खींच लिया और काटने की भी कोशिश की. इतनी देर में उन्होंने चिल्लाना शुरू किया कि "भागो".लेकिन लोगों के ऐसा चिल्लाने के बाद ही तेंदुआ वहां से भाग निकला. वहीं वन अधिकारी बादशाह रावत ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही बाघ के हमले की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद लोगों को वन में न जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन मजे के लिए लोग नहीं माने और वन की ओर पिकनिक बनाने के लिए निकल पड़े.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. साथ ही अधिकारियों को और ग्रामीणों को जंगल में न जाने के लिए सचेत करने को कहा गया है. सी घटनाओं में लोगों की मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है

अगला लेख