पति की जिस बिस्तर पर हुई मौत, अस्पताल वालों ने प्रेग्नेंट महिला से करवाया साफ; देखें VIDEO
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 5 महीने की गर्भवती महिला को अस्पताल में उस बिस्तर को साफ करने को कहा गया जिस पर उसके पति की मौत हो गई थी. वीडियो में गर्भवती महिला एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े हुए और दूसरे हाथ से टिश्यू पेपर से बिस्तर साफ करती नजर आ रही है.

Madhya Pradesh: इंसानियत कई मौके पर शर्मसार हो जाती है. लोगों एक-दूसरे की भावना समझने में भी नाकाम हो जाते हैं. ऐसा ही मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में हुआ, जहां पांच महीने की गर्भवती महिला को कथित तौर पर अस्पताल के बिस्तर से खून साफ करने के लिए मजबूर किया गया, जिस पर गोलीबारी की घटना के बाद उसके पति की मौत हो गई थी.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. इस बीच अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि महिला ने सबूत इकट्ठा करने के लिए कपड़े से खून साफ करने की अनुमति मांगी थी.
बिस्तर साफ करती दिखी गर्भवती महिला
वीडियो में गर्भवती महिला को बिस्तर के हर तरफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एक नर्स उसे यह करने का निर्देश दे रही है कि पूरी सतह साफ हो. वह एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े हुए थी और दूसरे हाथ से टिश्यू से बिस्तर साफ कर रही थी.
जमीन विवाद बनी मौत की वजह
लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के बीच गुरुवार को आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के लालपुर गांव में चार लोगों एक पिता और उसके तीन बेटों को गोली मार दी गई. गोली लगने से पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य शिवराज और रामराज को इलाज के लिए गाड़ासराय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
डिंडौरी में एक और जमीनी विवाद
डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में एक और जमीनी विवाद की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना लालपुर गांव के चंदना ग्राम पंचायत में दीपावली के दिन शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई. हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.