मध्य प्रदेश में दरोगा को दंबगई पड़ी भारी, चाय वाले के साथ किया यह काम तो उतर गई वर्दी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक चाय बेचने वाले को दरोगा द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाट दरोगा जिसका नाम सुनील सरेयाम है को निलंबित कर दिया है.

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल के पास एक पुलिस स्टेशन में चाय वाले को पीटना बेहद भारी पड़ा. पीड़ित की शिकायत पर एसपी निश्चल झारिया ने दरोगा सुनील सरेयाम को सस्पेंड कर दिया है. इस बात की जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लताई पुलिस स्टेशन में अजय फरकड़े को खिड़की की ग्रिल से बांधकर उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा बांधा गया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अजय ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.
पीड़ित ने बताया कि वह मुलताई बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है. पुलिस ने उसे 18 सितंबर की रात को उठा लिया और उसे खिड़की की ग्रिल से बांध दिया और नशीले पदार्थ बेचने के संदेह में उसकी पिटाई की. पुलिस ने उसकी कोई बात नही सुनी ना ही कोई ध्यान दिया.
दरोगा हुआ सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच करने को कहा गया है.रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
सात साल की बच्ची का उत्पीड़न
हाल ही में एक हादसा सामना आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सात साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने स्थानीय प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है.