समोसे में आलू नहीं छिपकली, बिना देखे चबा गया 5 साल का बच्चा, परिजनों के उड़े होश
खराब खाना खाने से तबियत खराब हो जाती है. मध्य प्रदेश से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चे आलू के बजाय छिपकली वाला समोसा खा लिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.

खाने को लेकर की गई लापरवाही के कारण बात जान पर बन आती है. मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. समोसे में आलू होता है, लेकिन क्या हो जब उसमें छिपकली निकले ? रीवा के एक होटल में समोसे में छिपकली पाई गई. इसके कारण छोटे बच्चे की तबियत बिगड़ गई है.
दरअसल 5 साल के बच्चे ने समोसा खाया, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. बच्चे के पेट में दर्द होने लगा. इतना ही नहीं, उसे उल्टियां भी हुई. इसके बाद घरवालों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. अब बच्चे की हालत स्थिर है.
मालिक के खिलाफ की शिकायत
बच्चे के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी है. उन्होंने होटल के मालिक पर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल धाम पड़रा की है. यहां सड़क के किनारे सुरेश नाम से एक होटल है, जिसमें बच्चे ने समोसा ऑर्डर किया था. समोसे में छिपकली निकली, जिसके कारण यह घटना हुई.
बच्चे ने खाई आधी छिपकली
इस होटल में लोगों की भीड़ लगी रहती है. बच्चे के परिवार वालों ने कहा कि इस बारे में होटल के मालिक को सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद होटल में यह सब जारी है. परिजनों ने बताया कि बच्चे के शरीर के अंदर छिपकली का आधा शरीर जा चुका था. वहीं, समोसे में छिपकली का सिर था.
यह पहली बार नहीं है, जब खाने के साथ लापरवाही की गई हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कभी कॉकरोच तो कभी कनखजूरा निकला हो. यह सीधा-सीधा लापरवाही का मामला है, जिसके कारण किसी की जान भी जा सकती है. पुलिस को ऐसे मामलों पर जांच करनी चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जाए.