Begin typing your search...

Will You Marry Me? टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार, शादी से मना किया तो फांसी लगाकर दे दी जान; सुसाइड नोट में ये लिखा...

करीब आधे घंटे तक प्रिया कमरे से बाहर नहीं आईं जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो सपन को चिंता हुई. वह दौड़कर छत पर चढ़ा और खिड़की से अंदर झांका. दृश्य देखकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. प्रिया पंखे से लटकी हुई थी.

Will You Marry Me? टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार, शादी से मना किया तो फांसी लगाकर दे दी जान; सुसाइड नोट में ये लिखा...
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jun 2025 3:34 PM IST

प्यार एक ऐसी भावना है, जिस पर किसी का जोर नहीं चलता. यह कब, कहां और किससे हो जाए, कोई नहीं जानता. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक महिला टीचर को अपने ही छात्र से प्यार हो गया था. जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा, तो छात्र के जवाब ने उसकी पूरी दुनिया ही उजाड़ दी. उस टीचर ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे हर कोई हैरान है. यह दर्दनाक घटना खंडवा के पुनासा चौकी क्षेत्र की है. यहां के आईटीआई कॉलेज में गेस्ट टीचर के रूप में पढ़ा रही 24 साल की प्रिया यादव को अपने ही स्टूडेंट सपन यादव से प्यार हो गया था.

सपन भी उम्र में प्रिया के बराबर ही है 24 साल का. दोनों नर्मदा नगर के आईटीआई संस्थान में पढ़ाई और पढ़ाने के दौरान करीब आए थे. पहले मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई, फिर मुलाकातें बढ़ीं और देखते ही देखते उनका रिश्ता एक साल पुराने प्रेम संबंध में बदल गया. जानकारी के मुताबिक, प्रिया और सपन दोनों ही एक ही जाति से थे और परिवार वालों को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन प्रिया अपने रिश्ते को जल्द से जल्द शादी में बदलना चाहती थी. लेकिन प्रिया के एक कदम से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक जिंदादिल और आत्मनिर्भर लड़की ने ऐसा कदम उठा लिया.

'विल यू मैरी मी?'

शुक्रवार के दिन प्रिया ने सपन को अपने घर बुलाया, बातचीत के दौरान प्रिया ने सपन से सीधा सवाल किया, 'विल यू मैरी मी? (क्या तुम मुझसे शादी करोगे?). इस सवाल के जवाब में सपन ने जो कहा, वह प्रिया के लिए किसी आघात से कम नहीं था. सपन ने प्रिया से कहा कि वह फिलहाल शादी नहीं कर सकता क्योंकि वह अभी आत्मनिर्भर नहीं है. उसने कहा कि वह पहले कुछ कमाना चाहता है, अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है, फिर शादी के बारे में सोचेगा. प्रिया को सपन का यह जवाब नागवार गुज़रा. वह गुस्से में आ गईं और उन्होंने अपना मोबाइल फोन ज़मीन पर पटककर तोड़ दिया. इसके बाद वह बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली गईं और दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया.

फंदे पर लटकी प्रिया

करीब आधे घंटे तक प्रिया कमरे से बाहर नहीं आईं जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो सपन को चिंता हुई. वह दौड़कर छत पर चढ़ा और खिड़की से अंदर झांका. दृश्य देखकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. प्रिया पंखे से लटकी हुई थी. उसने तुरंत आसपास के लोगों की मदद ली और किसी तरह प्रिया को फंदे से नीचे उतारा, फिर उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट और पुलिस की जांच

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रिया ने लिखा है कि वह जीवन से हार गई हैं. हालांकि, इस पत्र में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छात्र सपन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है और सपन ने किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है.

MP news
अगला लेख