Begin typing your search...

बेवजह बदमाशों ने की बेटे की पिटाई, फिर समझाने गए पिता के सिर पर गुंडो ने तलवार से किया हमला

भोपाल के कमलानगर में अब न सिर्फ बड़ी वारदातें, बल्कि मामूली विवादों को लेकर भी हिंसा की घटनाएं आम हो चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने बेटे को पीटा, तो समझाने गए पिता पर गुंडो ने तलवार से वार कर दिया.

बेवजह बदमाशों ने की बेटे की पिटाई, फिर समझाने गए पिता के सिर पर गुंडो ने तलवार से किया हमला
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 April 2025 6:59 PM IST

कमलानगर क्षेत्र जो कभी अपने शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता था. अब अपराधियों की करतूतों से दहल चुका है. हाल के दिनों में यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे मामूली विवादों को लेकर भी खुलेआम हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शराब पीकर उत्पात मचाना, सरेराह लूटपाट करना और अब चाकूबाजी की वारदातें ये सब अब इस क्षेत्र का हिस्सा बन चुके हैं.

बुधवार की घटना ने तो इलाके में और भी खौफ बढ़ा दिया. दो बदमाशों ने बिना किसी कारण के अपने पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे को पीटना शुरू कर दिया. जब बच्चे के पिता ने अपनी बेटे को बचाने की कोशिश की और उसे समझाया, तो बदमाश ने न सिर्फ उसे मारपीट का शिकार बनाया, बल्कि सिर पर तलवार से हमला कर दिया.

बेटे के साथ की मारपीट

प्रधान आरक्षक सुनील मिश्रा के मुताबिक समीर सिंह परिहार झुग्गी माण्डवा क्षेत्र का रहने वाला है. वह पेशे से ड्राइवर है. बुधवार की दोपहर उनका बेटा घबराया हुआ घर आया और उसने बताया कि पास की किराना दुकान पर राहुल और सलमान नाम के दो बदमाशों ने उसे रोका और फिर उसके साथ मारपीट कर डाली.

समझाने गए पिता पर चला दी तलवार

इसके बाद लड़के का पिता दोनों को समझाने के लिए दुकान गया. समीर की बात समझने की बजाय उन दोनों बदमाशों ने झगड़ा कर लाठी-डंडों से मारपीट की. जब समीर खुद को बचाने लगा, तो इस पर आग बबूला होकर सलमान ने उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया. इसके बाद घरवालों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

crime
अगला लेख