Begin typing your search...

फर्जी दरोगा ने खेला गजब का खेल, लोगों को धमका कर करता था वसूली, हुआ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक खबर सामने आई है, जहां पर एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आनंद सेन ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है.

फर्जी दरोगा ने खेला गजब का खेल, लोगों को धमका कर करता था वसूली, हुआ गिरफ्तार
X
( Image Source:  Social Media: X- )

शहर की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा था. सोमवार शाम को यह नकली पुलिसवाला एक दुकान से वसूली कर रहा था, तभी असली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी का नाम आनंद सेन है, जो भोपाल के अशोका गार्डन इलाके का निवासी है. पुलिस के अनुसार, आनंद नकली पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता और उनसे पैसे ऐंठता था.

एमपी नगर पुलिस को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि एक संदिग्ध पुलिसवाले के नाम पर उगाही कर रहा है. कुछ लोगों ने उसकी तस्वीरें पुलिस को सौंपी. इसके बाद, पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आखिरकार उसे जिला अदालत के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

नकली वर्दी और सोशल मीडिया पर शोहरत

आनंद सेन ने पुलिस को बताया कि वह चोरी-छिपे असली पुलिस थानों और गाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाता था और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. उसके फोन से पुलिस ने कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो बरामद किए हैं.

इसके अलावा, आरोपी के पास से अलग-अलग थानों की वर्दी, 'पुलिस' लिखी हुई बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी के फोन में यूपीआई के जरिए किए गए कई लेन-देन का भी पता लगाया है, जिसकी जांच जारी है.

लोगों को ठगने की नई तरकीब, पुलिस अलर्ट

आनंद ने अपने इस फर्जीवाड़े से कई लोगों को निशाना बनाया. वह अपनी वर्दी के दम पर दुकान मालिकों और आम जनता को धमका कर पैसे ऐंठता था. उसकी इस चालाकी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आनंद सेन ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल है.

अगला लेख