Begin typing your search...

भाई राजा की मौत भी नहीं रोक पाई इंस्टा रील्स! श्रास्ती रघुवंशी की वीडियो देख भड़के लोग

मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी की हत्या जहां पूरा देश हिला हुआ वहीं उसकी बहन श्रास्ती रघुवंशी के कई इंस्टा वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल ऐसे दुख के पल में श्रास्ती प्रमोशनल वीडियो शेयर करने से नहीं रुकी और लगातार ऐसे समय में वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

भाई राजा की मौत भी नहीं रोक पाई इंस्टा रील्स! श्रास्ती रघुवंशी की वीडियो देख भड़के लोग
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Jun 2025 4:41 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में जब संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है, तब कुछ लोग सब्र का बांध तोड़ ही देते हैं और इस बार निशाने पर हैं श्रास्ती रघुवंशी, जो दावा करती हैं कि वे हाल ही में मेघालय में मृत पाए गए व्यापारी राजा रघुवंशी की बहन हैं. जहां पूरा देश राजा की दर्दनाक हत्या और उसकी पत्नी सोनम की कथित साज़िश पर स्तब्ध था. वहीं श्रास्ती रील बनाकर मसाज पार्लर और मोबाइल शॉप का प्रमोशन करती रही.

जी हां, वही श्रास्ती जिनके इंस्टाग्राम पर 3.9 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, और जो एक के बाद एक स्पॉन्सर्ड वीडियो पोस्ट करती रही भले ही भाई की लाश घाटी में पड़ी हो. ट्रोल्स का गुस्सा तब फूटा जब पता चला कि 2 जून को राजा का शव मिलने के चार दिन बाद, 6 जून को श्रास्ती ने एक मसाज पार्लर का प्रमोशन करते हुए इंस्टा वीडियो पोस्ट किया. इससे पहले, 1 जून को यानी शव मिलने से ठीक एक दिन पहले वे एक स्मार्टफोन की दुकान का प्रमोशन करती देखी गईं.

नेटिज़न्स का फूटा ग़ुस्सा

एक यूजर ने कहा, 'क्या भाई के ग़म से ज़्यादा ज़रूरी थी प्रमोशनल डील्स? शायद इनका कंटेंट कैलेंडर ग़म नहीं जानता.' दूसरे ने कहा, 'भाई मरा पड़ा है, और बहन डिस्काउंट बता रही है.' हालांकि, ट्रोलिंग के बाद कुछ वीडियो डिलीट हुए, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर तूफान आ चुका था. अब स्थिति यह है कि श्रास्ती का पूरा इंस्टा फीड राजा रघुवंशी के जस्टिस की मांग करने वाले वीडियो से भर चुका है. लेकिन लोगों को यह 'डैमेज कंट्रोल' ज्यादा लग रहा है, इमोशनल ट्रिब्यूट कम.

सेंसलेस और दिखावटी

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'पहले मसाज पार्लर का एड, अब भाई के लिए क्राइम पेट्रोल म्यूज़िक... ये है डिजिटल डेडिकेशन.' जहां एक तरफ लोगों ने श्रास्ती को सेंसलेस और दिखावटी कहा, वहीं कुछ लोग उनके बचाव में भी उतरे उनका कहना है कि वीडियो शायद पहले से शूट और शेड्यूल थे. मगर इंटरनेट कोर्ट में शेड्यूलिंग से इमोशन नहीं बचते.' वहीं सवाल यह है कि क्या यह रील कल्चर दुख और मर्यादा से बड़ी हो गई है? या फिर अब हर ग़म का एक सोशल मीडिया एंगल होना ज़रूरी है?.

MP newsViral Video
अगला लेख