Begin typing your search...

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान टूट कर गिरा मंच, कई नेता घायल; विधानसभा घेरने की जगह पहुंचे अस्पताल

भोपाल में कांग्रेस की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब मंच अचानक टूटकर गिर गया, जिससे कम से कम सात नेता घायल हो गए. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पार्टी नेता राज्य सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और विधानसभा की ओर मार्च करने से पहले रंगमहल चौराहे पर रैली को संबोधित कर रहे थे.

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान टूट कर गिरा मंच, कई नेता घायल; विधानसभा घेरने की जगह पहुंचे अस्पताल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 March 2025 5:04 PM IST

भोपाल में कांग्रेस की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब मंच अचानक टूटकर गिर गया, जिससे कम से कम सात नेता घायल हो गए. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पार्टी नेता राज्य सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और विधानसभा की ओर मार्च करने से पहले रंगमहल चौराहे पर रैली को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं. इसके बावजूद, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन जारी रखा और सत्र को बढ़ाने की मांग की.

बजट सत्र का समापन 24 मार्च को होगा और इसमें कुल नौ बैठकें होंगी. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने काले मास्क पहनकर, तख्तियां हाथ में लिए विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि 'मध्य प्रदेश कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और इस संघर्ष में बहुत कुछ होगा, बहुत कुछ टूटेगा, घटनाएं होंगी, चोटें लगेंगी लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस मजबूत है.'

अगला लेख