बुजुर्ग दंपत्ति को मारी टक्कर, फिर पुलिस से भिड़ गए कैबिनेट मंत्री के बेटे; देखें VIDEO
Madhya Pradesh: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पुलिस से की गई बहसबाजी कैमरे में कैद हो गई. मामला ये था कि उनकी कार से बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर लगी थी. इसके बाद वह अपनी गलती मानने के बजाए बीच सड़क पर ही हंगामा करने लगे.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल के बेटे पुलिस के साथ बहस कर रहे हैं. ये सब तब हुआ, जब उनकी कार ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मार दी. प्रबल को पुलिस लगातार समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं थे और पुलिस को ही धौंस दिखा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके टक्कर मारने के बाद उन दोनों में बहस हो गई. इस बीच मामला बिगड़ रहा था. फिर जैसे ही पुलिस पहुंची प्रबल उनसे भी उलझते दिखें. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद भी मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. इस दौरान जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि हम वीडियो देखकर जांच करवाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
बहसबाजी का वीडियो हो रहा वायरल
जबलपुर का यह पूरा मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है, जो यादव कॉलोनी लेबर चौक की है. प्रबल पटेल अपनी कार में यहां से गुजर जा रहा था. उसकी कार से बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर लग जाती है. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग जाती है. बहस के बीच भीड़ प्रबल पर दबाव बनाना शुरू करते हैं. प्रबल पुलिस और वहां लोगों को धौंस देते नजर आता है. वह खुद को मंत्री का बेटा बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश भी करता है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग. तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया. भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आम जनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रहलाद पटेल...कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं.'