Begin typing your search...

इधर रिसेप्शन में घूमने लगा दूल्हा, उधर BF संग फरार हुई दुल्हन; चौंकाने वाला हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के भोपाल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक और युवती की शादी हुई. लेकिन ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. दरअसल शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं इस दौरान अपने साथ 10 लाख रुपये नकदी और ज्वेलरी भी लेकर फरार हो गई. हालांकि दूल्हे ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत लिखवा दी है. जांच जारी है.

इधर रिसेप्शन में घूमने लगा दूल्हा, उधर BF संग फरार हुई दुल्हन; चौंकाने वाला हुआ खुलासा
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 21 Feb 2025 4:20 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक मामला सामने आया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार यहां एक युवक और युवती की शादी थी. सब कुछ फाइनल था. मंडप सज चुका और बाराती भी फंक्शन में आने को तैयार थे. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी की खुशी दुख में बदल गई खास तौर पर दूल्हे के परिजनों के लिए.

जानकारी के अनुसार शादी का फंक्शन हुआ दूल्हा और दुल्हन अपने घर पर गए. वहीं अभी शादी को सिर्फ दो ही दिन हुए थे. लेकिन दुल्हन फरार हो गई. दरअसल जिस युवक के साथ युवती ने शादी की उसे उससे प्यार नहीं था. इस कारण दुल्हन ब्यूटी पार्लर से लौटकर आई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं शादी में दिए गहने और नकदी लेकर युवती फरार हो गई.

गहने पैसे लेकर फरार

क्योंकी युवती अपने साथ 10 लाख रुपये नकदी और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई तो युवक ने दुल्हन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया गया कि यह पहली बार नहीं है कि जब दुल्हन के प्रेमी ने ऐसी कोशिश की थी. इससे पहले भी उसने युवती को भगाने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं हो पाया था.

कब हुई शादी?

यह ममला भोपाल के टीटी नगर का बताया जा रहा है. शादी के सभी कार्यक्रम निपट चुके थे. सिर्फ रिसेप्श होना बाकी था. लेकिन रिसेप्शन से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अभी दोनों की शादी हुए भी ज्यादा समय नहीं हुआ इसी महीने 18 तारीख को शादी हुई. फंक्शन हॉल के बाहर ही एक कार खड़ी थी. जिसमें 3 युवक सवार थे. उनके साथ युवती फरार हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा युवती की तलाश की जा रही है. हैरानी की बात हुई कि दुल्हन दुल्हे के आंखों के सामने से फरार हुई थी.

पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो उसमें बताया कि युवती 10 लाख की ज्वेलरी अपने प्रेमी के साथ लेकर फरार हो गई है. पुलिस को बताया गया कि जब शादी हुई तो सुबह बारात लौटकर जानी थी. उसी दौरान देखा गया कि किसी ने कार के टायरों को पंचर कर दिया. जब देखा गया तो पता चला कि टायर पर चाकू गोदे गए थे. इसी कारण दूल्हा-दुल्हन कार से नहीं बस से वापस अपने घर गए.

MP news
अगला लेख