Begin typing your search...

सोशल मीडिया सेंसेशन बना DSP से 14 साल बाद मिलने वाला सब्जी विक्रेता, अब सेल्फी के लिए लगने लगी भीड़

32 वर्षीय सब्जी विक्रेता सलमान खान भोपाल के रायसेन रोड पर बिजली कॉलोनी के पास अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं. उनके और ग्वालियर के एसडीओपी संतोष पटेल के बीच भावुक गले मिलने का वीडियो वायरल हुआ, जिसने सलमान को स्थानीय सेलिब्रिटी बना दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सलमान की दुकान पर भीड़ बढ़ गई है.

सोशल मीडिया सेंसेशन बना DSP से 14 साल बाद मिलने वाला सब्जी विक्रेता, अब सेल्फी के लिए लगने लगी भीड़
X
( Image Source:  X/Santoshpateldsp )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 18 Nov 2024 4:07 PM

सोशल मीडिया किसी को भी रातों रात स्टार बना देता है. एक वीडियो वायरल हुआ और इंसान इंटरनेट सेंसेशन बन जाता है. वीडियो अच्छी हुई तो लोगों की तारीफ मिलती है और अगर वीडियो बुरी हुई तो लोगों की गाली सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो भोपाल का वायरल हुआ. इस वीडियो ने सब्जी बेचने वाले सलमान को स्टार बना दिया.

32 वर्षीय सब्जी विक्रेता सलमान खान भोपाल के रायसेन रोड पर बिजली कॉलोनी के पास अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं. उनके और ग्वालियर के एसडीओपी संतोष पटेल के बीच भावुक गले मिलने का वीडियो वायरल हुआ, जिसने सलमान को स्थानीय सेलिब्रिटी बना दिया.

सेल्फी के लिए दुकान पर लगती है भीड़

वीडियो वायरल होने के बाद सलमान की दुकान पर भीड़ बढ़ गई है. लोग न केवल सब्जियां खरीदने आते हैं बल्कि उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं. सलमान ने बताया कि मुझे अच्छा लगता है जब ग्राहक मुझसे फोटो खिंचवाने के लिए कहते हैं, लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान देना नहीं भूलता. हालांकि उनकी प्रसिद्धि ने बिजनेस को ज्यादा तो नहीं बढ़ाया, लेकिन बिक्री जरूर बढ़ी है. सलमान ने मुस्कुराते हुए बताया कि लोग मुझे पहचानते हैं, कई लोग केवल फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं.

ईमानदारी से करते हैं काम

वायरल होने के बाद भी सलमान ने अपनी विनम्रता और ईमानदारी को बरकरार रखा है. उनके नियमित ग्राहक अभी भी उनकी तारीफ करते हैं. सलमान ने बताया कि मैं अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहता हूं. सेल्फी लेने वाले लोग खुशी देते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी अपने ग्राहकों को संतुष्ट करना है. यह सब मेरे लिए आश्चर्यजनक है, लेकिन मैं वही सलमान हूं जो पहले था. मेरा काम ही मेरी पहचान है और मैं इसे कभी नहीं बदलूंगा.

क्या है 14 साल बाद मिलने की कहानी?

ग्वालियर के DSP संतोष पटेल जो पुलिस बल में शामिल होने से पहले उसी इलाके में रहते थे. उन्होंने 14 साल बाद सलमान से मुलाकात की थी. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे सलमान ने उनके कठिन समय में बिना पैसे लिए सब्जियां दीं. पटेल ने कहा था कि इतने सालों बाद उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. वहीं, सलमान ने कहा कि मैंने सर का नंबर सेव किया था, लेकिन फोन टूटने और खो जाने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया. मुझे हमेशा लगता था कि एक दिन सर मुझसे मिलने आएंगे.

MP news
अगला लेख