नशे में डूबा देश! दिल्ली के बाद भोपाल में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है. गुजरात के राज्य मंत्री हर्ष मंत्री संघवी ने बताया कि अधिकारियों ने भोपाल के पास एक फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में MD ड्रग्स और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 1814 करोड़ रुपये है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है. गुजरात के राज्य मंत्री हर्ष मंत्री संघवी ने बताया कि अधिकारियों ने भोपाल के पास एक फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में MD ड्रग्स और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 1814 करोड़ रुपये है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ये MD ड्रग्स भोपाल के पास एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थीं. इससे पहले, पंजाब से 10 करोड़ रुपये की कोकीन भी बरामद की गई थी. आरोपी जितेंद्र उर्फ जस्सी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के अमृतसर में कार्रवाई की. इस सिंडिकेट को दुबई और उत्तराखंड से बड़ी खेपें सप्लाई करने का टारगेट मिलता था.
सांघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,'ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में भारी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑप्स), दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹1814 करोड़ थी.
आगे लिखा कि, यह उपलब्धि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है. हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं.'
यह घटना दिल्ली पुलिस द्वारा शहर में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग तस्करी के मामले को सुलझाने के लगभग एक हफ्ते बाद हुई है. पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है.
इस छापे को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी माना गया है. ऐसा संदेह है कि मारिजुआना थाईलैंड के फुकेत से आया था और इसे हवाई मार्ग से भारत लाया गया. कोकीन पश्चिम एशियाई देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से मंगाई गई थी. अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने ड्रग्स खरीदने के लिए ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान किया और बाद में उन्हें बेचा.