Begin typing your search...

MP की इस नदी को बकरे की नहीं 'इंसान' की चाहिए थी बलि! समझें पूरा मामला

पुलिस की जांच में सामने आया कि फुल स्पीड के चलते गाड़ी से कंट्रोल खो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. एक्सीडेंट इतना ज्यादा घातक था कि इसकी आवाज से इलाका गूंज गया, जिससे आसपास के लोगों को हादसे का पता चला और उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया.

MP की इस नदी को बकरे की नहीं इंसान की चाहिए थी बलि!  समझें पूरा मामला
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 April 2025 7:37 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक एक्सीडेंट के चलते 4 लोगों की मौत हो गई. एसयूवी में सवार गाड़ी नदी में जा गिरी. वहीं, 2 लोगों को चोटें आई हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि कार में बकरा भी था, जिसकी जान बच गई.

यह हादसा करीब 3:30 से 4:00 बजे चरगवां-जबलपुर रोड पर हुआ. दरअसल पटेल परिवार के लोग नरसिंहपुर के दादा दरबार में दर्शन करने गए थे. जहां वह प्रतीकात्मक रूप से बकरा चढ़ाने वाले थे. दर्शन करने के बाद जब वह वापस आ रहे थे, तब यह घटना घटी.

मुर्गे की गई जान

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाड़ी में बकरी के अलावा मुर्गा भी था, जिनकी प्रतीकात्मक तौर पर बलि दी जानी थी. इस एक्सीडेंट में बकरे का कान कट गया. वहीं, मुर्गा मर गया.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस की जांच में सामने आया कि फुल स्पीड के चलते गाड़ी से कंट्रोल खो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. एक्सीडेंट इतना ज्यादा घातक था कि इसकी आवाज से इलाका गूंज गया, जिससे आसपास के लोगों को हादसे का पता चला और उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया.

घायलों के बयान का इंतजार कर रही पुलिस

इसके बाद पुलिस ने लोकल लोगों की मदद ली और मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जितेंद्र पटेल और मनोज प्रताप को ज्यादा चोटें आई हैं. जिनका इलाज चल रहा है और उनकी कंडीशन स्थिर है. वहीं, पुलिस इस इंतजार में है कि कब घायल लोग ठीक हो और वह बयान ले सके.

MP news
अगला लेख