Begin typing your search...

कौन हैं IAS अविनाश कुमार? जिन्‍हें CM हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्य सचिव की सौंपी जिम्मेदारी

IAS Avinash Kumar: झारखंड सरकार ने सीनियर IAS ऑफिसर अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. अविनाश ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी पद संभाल चुके हैं. उनके बड़े भाई डीआईजी पद से रिटायर हो चुके हैं और उनके पिता बोकारो में वकील हैं. अविनाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी भी माने जाते हैं.

कौन हैं IAS अविनाश कुमार? जिन्‍हें CM हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्य सचिव की सौंपी जिम्मेदारी
X
( Image Source:  @BureaucratsInd )

Who Is IAS Avinash Kumar: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया. सीनियर IAS ऑफिसर अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. अविनाश 1993 बैच के अधिकारी हैं. अब हर कोई उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दे रहा है. वह पहले भी कई विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा के खास मौके पर यह एलान किया. उन्हें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव और झारखंड भवन, नई दिल्ली में निवासी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आगे हम आपको उनके बारे में बताएंगे.

कौन हैं IAS अविनाश कुमार?

अविनाश कुमार 1993 बैच के झारखंड कैडर के IAS अधिकारी हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 1969 को हुआ था. वह बोकारो स्टील सिटी में रहते हैं. उन्होने अपनी स्कूलिंग रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज से की. बाद में IIT दिल्ली से बी.टेक और एम.टेक की डिग्री प्राप्त की.

अविनाश ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी पद संभाल चुके हैं. उनके बड़े भाई डीआईजी पद से रिटायर हो चुके हैं और उनके पिता बोकारो में वकील हैं. अविनाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी भी माने जाते हैं.

नहीं बहना चाहते थे IAS

अविनाश कुमार और उनके बड़े भाई अमिताभ ठाकुर को लेकर एक किस्सा हमेशा सुनने को मिलता है. अमिताभ हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी पद से रिटायर हुए. ऐसा कहा जाता है कि IAS अविनाश वास्तव में IPS बनना चाहते थे, वहीं बड़े भाई IPS अमिताभ IAS बनना चाहते थे. लेकिन दोनों का फेरबदल हो गया. हालांकि दोनों अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते आए हैं.

हेमंत सोरेन ने दी बधाई

अविनाश कुमार की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी प्रशासनिक दृष्टि और अनुभव राज्य की शासन व्यवस्था को मजबूत करेंगे और विकास योजनाओं को सही लोग तक पहुंचाने में तेजी आएगी.

जानें अमिताभ ठाकुर के बारे में

अमिताभ ठाकुर IPS के एक पूर्व अधिकारी हैं, जिन्हें 1992 बैच में उत्तर प्रदेश कैडर में नियुक्त किया गया था. उनका जन्म 16 जून 1968 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था. उन्होंने IIT कानपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ से FPM (Ph.D.) की डिग्री प्राप्त की. अमिताभ ने अपने पुलिस सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें यूपी के अलग-अलग जिलों में SP और IG शामिल हैं.

Jharkhand News
अगला लेख