Begin typing your search...

शादीशुदा होने के बावूजद फरमा रहे थे इश्क, लोगों ने प्रेमी जोड़े को दी ये सजा

छह बच्चों की मां इस महिला का पति किसी दूसरे राज्य में नौकरी करता है. वह साल में मुश्किल से एक बार ही गांव आता है. इस दौरान महिला का गांव के ही अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बन गए थे. इनकी मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शादीशुदा होने के बावूजद फरमा रहे थे इश्क, लोगों ने प्रेमी जोड़े को दी ये सजा
X
साहिबगंज में प्रेमी जोड़े को बांध कर गांव में कराया परेड
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 6:17 PM

झारखंड के साहिबगंज में एक प्रेमी जोड़े को गांव के लोगों ने तालिबानी सजा दी है. शादीशुदा होने के बावजूद दोनों इश्क फरमाने चले थे. रंगे हाथ पकड़े गए तो ग्रामीणों ने पहले तो दोनों की पिटाई की. फिर उनके हाथ बांधे और बैलों की तरह खींच पूरे गांव में उनका जुलूस निकाला. आखिर में ग्रामीणों ने दोनों की एक पेड़ से बांधकर पिटाई की. वही बाद में युवक ने अपनी पत्नी से और महिला ने अपने पति से तलाक लेकर शादी करने का लिखित समझौता किया तो उन्हें छोड़ा गया. मामला साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र में छोटा महागामा गांव का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले एक शादीशुदा युवक की इस गांव की एक महिला के साथ प्रेम संबंध था. पुरुष के भी 4 बच्चे हैं, वहीं महिला छह बच्चों की मां है. दोनों अक्सर मौका देखकर मिलते थे और इश्क लड़ाते थे. शुक्रवार की देर रात दोनों मिल रहे थे कि किसी गांव वाले की नजर पड़ गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में दोनों को ऐसी सजा दी गई, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ग्रामीणों ने दोनों के साथ मारपीट की और उन्हें रस्सी में बांध कर उनकी करतूत बताते हुए पूरे गांव में परेड कराया. इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों को एक पेड़ से बांध कर पीटा गया.

दूसरे राज्य में मजदूरी करता है महिला का पति

इस दौरान महिला और पुरुष दोनों ने माफी भी मांगी, लेकिन ग्रामीणों ने वहीं तलाकनामा लिखवाया और दोनों को शादी करने का फरमान जारी करने के बाद छोड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक महिला का पति किसी दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है. ऐसे में वह साल में मुश्किल से एकाध बार ही गांव आ पाता है. इस बीच महिला का गांव में ही रहने वाले एक अन्य अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हो गया था.

crime
अगला लेख