'खत्म कर देंगे झारखंड में 'खर्ची-पर्ची'...', बोकारो से PM मोदी की दहाड़, जानिए रैली से 10 बड़ी बातें
PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में अपने अभियान की शुरुआत बोकारो में एक रैली से की. उन्होंने इंडिया एलायंस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झारखंड के निर्माण के विरोधी थे, वे कभी भी राज्य के विकास के लिए काम नहीं करेंगे.

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनावी अभियान को लेकर झारखंड पहुंचे, जहां उन्होंने बोकारो में एक रैली के दौरान इंडिया एलायंस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने JMM पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग झारखंड के निर्माण के विरोधी थे, वे कभी भी राज्य के विकास के लिए काम नहीं करेंगे.
बोकारो में पीएम मोदी की रैली से 10 बातें-
- पीएम मोदी ने बीजेपी के विजन की बात करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का एक ही मंत्र है- 'हमने झारखंड बनाया है, हम झारखंड का विकास करेंगे.'
- बोकारो में भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड में भाजपा के पक्ष में एक मजबूत आंधी चल रही है. यह छोटा नागपुर पठार भी कह रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार कि झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार बनाएगी.
पीएम मोदी ने 'पेपर-लीक' और 'भर्ती माफिया' पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी 'पेपर-लीक माफिया' और 'भर्ती माफिया' को निशाना बनाया जाएगा और जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो 'खर्ची-पर्ची' प्रणाली को खत्म कर दिया गया. ('खर्ची' का मतलब है कि जब तक आप पैसे नहीं देंगे, तब तक आपको नौकरी नहीं मिलेगी जबकि 'पर्ची' का मतलब है कि जब तक कोई वरिष्ठ नेता पत्र नहीं लिखेगा, तब तक आपको नौकरी नहीं मिलेगी)
- ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके ठिकानों से 35.23 करोड़ रुपये बरामद होने का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने जेएमएम सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में लोग संघर्ष कर रहे हैं, जबकि ये नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं.
- पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी चाहती थी कि गरीबों को पक्का मकान मिले, शहरों और गांवों में अच्छी सड़कें बनें, बिजली और पानी मिले, चिकित्सा सुविधाएं हों, शिक्षा सुविधाएं हों, सिंचाई के लिए पानी हो, बुढ़ापे में दवाइयां हों. लेकिन JMM सरकार में पिछले पांच सालों में ये सुविधाएं जो आपका हक थीं. उसे JMM और कांग्रेस के लोगों ने छीन लिया है.
- CM सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकले हैं. ये नोट कहां से आए? क्या ये आपके पैसे नहीं हैं? क्या ये आपसे लूटा हुआ पैसा नहीं है?'
- पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने झारखंड को मुश्किल से पैसे दिए, जबकि जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने कांग्रेस से चार गुना ज्यादा पैसा दिया.
- उन्होंने कहा, 'आज से दस साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया था. उस समय केंद्र सरकार ने बड़ी मुश्किल से 10 साल में झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे.
- पीएम मोदी ने आगे वादा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
- उन्होंने कहा, 'अब अगर आपने भाजपा-एनडीए सरकार बनाने का फैसला किया है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद हम इन भ्रष्ट लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे जो पैसा आपका हक है. वह आप पर खर्च होगा. आपके लिए खर्च होगा. आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा.'