Begin typing your search...

पहलगाम हमले पर जश्न मनाने वाला नौशाद बोकारो से गिरफ्तार, अब देश का कानून कहेगा-'हाज़िर हो'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर आतंकियों को बधाई देने वाला मोहम्मद नौशाद झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर लश्कर और पाकिस्तान की खुलकर तारीफ करने पर लोगों ने आक्रोश जताया. नौशाद ने पहले भी भड़काऊ पोस्ट डाले हैं. पुलिस ने गंभीरता से मामला लेते हुए स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पहलगाम हमले पर जश्न मनाने वाला नौशाद बोकारो से गिरफ्तार, अब देश का कानून कहेगा-हाज़िर हो
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 April 2025 1:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में जहां पूरा देश शोक में डूबा था, वहीं झारखंड के बोकारो से एक युवक ने सोशल मीडिया पर इस त्रासदी पर खुशी जाहिर कर सबको स्तब्ध कर दिया. मोहम्मद नौशाद नामक इस शख्स ने न केवल आतंकियों को बधाई दी, बल्कि नफरत भरे संदेशों के साथ देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.

35 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने बिहार के एक मदरसे से कुरान की तालीम ली है और फिलहाल अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है. वह अपने दुबई में रह रहे भाई के नाम से जारी सिम कार्ड के जरिए सोशल मीडिया चला रहा था. उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ऐसे शब्द लिखे जो देश की एकता और इंसानियत के खिलाफ थे.

आतंक का खुला समर्थन

नौशाद ने उर्दू में लिखा, “शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें खुश रखे.” इसके साथ ही उसने देश के सामाजिक संगठनों और मीडिया को निशाना बनाने की बात भी कही, जो सीधे-सीधे हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश मानी जा रही है. उसकी इन हरकतों ने इंटरनेट पर जनाक्रोश भड़का दिया.

पहले भी उगल चुका है नफ़रत

यह पहली बार नहीं है जब नौशाद ने सोशल मीडिया पर जहर उगला हो. इससे पहले भी उसने कई भड़काऊ पोस्ट किए हैं, जिनकी शिकायतें झारखंड पुलिस को मिली थीं. मगर इस बार पुलवामा जैसे घाव के बाद पहलगाम की त्रासदी पर उसकी टिप्पणियों ने मानवीय संवेदना की सारी सीमाएं तोड़ दीं.

त्वरित एक्शन में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित की. टेक्निकल सेल की मदद से नौशाद को मखदुमपुर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

आतंकी हमला
अगला लेख