Begin typing your search...

पिता की डांट नहीं बर्दाश्त कर पाया बेटा, तालाब में डूबकर दे दी जान

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास चडरी तालाब से शुक्रवार को एक छात्र का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान रौनक के रुप में हुई है. ऐसा बताया गया है कि वह घर से सुबह कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. देर शाम तक घर न आने पर, उसके पिता नजदीकी पुलिस स्टेशन गए और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पिता की डांट नहीं बर्दाश्त कर पाया बेटा, तालाब में डूबकर दे दी जान
X
( Image Source:  Freepik )

बच्चों का दिल बहुत मासूम होता है. बच्चों को एक बार के लिए मां की डांट बर्दाश्त हो जाती है लेकिन पापा से डांट खाना उनके लिए बहुत दुख देने वाले होता है. रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास चडरी तालाब से शुक्रवार को एक छात्र का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान सिल्ली निवासी शंकर शंभू राजेश के पुत्र रौनक देव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पिता द्वारा डांट दिए जाने से आहत होकर रौनक ने आत्महत्या कर ली. वर्तमान में रौनक का परिवार राजधानी रांची के सुखदेव नगर स्थित इरगु टोली में किराये के मकान में रह रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है.

कॉलेज से नहीं लौटा घर वापस

मिली हुई जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह रौनक घर से कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. देर शाम तक घर न आने पर, उसके पिता नजदीकी पुलिस स्टेशन गए और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार सुबह, स्थानीय लोगों ने चडरी तालाब में एक शव तैरते हुए देखा और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस ने जब लाश को बाहर निकाला तो पता चला की शव रांची के सरला बिरला स्कूल का छात्र है और उसका नाम रौनक देव है.

पिता की डांट से तनाव में था बेटा

बताया जा रहा है कि पिता के डांटने की वजह से रौनक मानसिक तनाव में आ गया था, जिसके चलते उसने यह बड़ा कदम उठाया. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता थाने में उसकी तस्वीर लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी.

अगला लेख