ये क्या चल रहा है झारखंड में? CM हेमंत ने अपने ही प्रस्तावक को भेजा जेल, BJP से बताया कनेक्शन, चुनाव आयुक्त का पारा हाई
Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक को भाजपा के साथ घुलते-मिलते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाई है और आचार संहिता का पालन करने की बात कही है.

Jharkhand Election 2024: ऐसा बहुत कम होता है कि एक प्रस्तावक, जिसका काम चुनाव नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर करना होता है, वह किसी उम्मीदवार पर हावी हो जाए. झारखंड के गिरिडीह में रविवार दोपहर को ऐसा ही हुआ, जब सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को इस बात की आशंका थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक भाजपा से सांठगांठ कर रहे हैं प्रस्तावक मंडल मुर्मू के कार का पीछा किया गया और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के हस्तक्षेप से पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
सरकार के इस कदम की वजह से मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को हस्तक्षेप करना पड़ा. प्रस्तावक मंडल मुर्मू के प्रतिद्वंद्वी पक्ष में जाने से सोरेन की उम्मीदवारी पर क्या असर पड़ेगा? मंगलवार को सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव से संबंधित अंतरराज्यीय वर्चुअल मीटिंग के दौरान इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी की खिंचाई की.
चुनाव आयुक्त ने मुख्य सचिव और डीजीपी को लताड़ा
हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद एक उच्च-स्तरीय सूत्र ने बताया कि सीईसी ने पूछा कि मंडल मुर्मू और अन्य को कैसे हिरासत में लिया गया? उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन में कमी की ओर भी इशारा किया, क्योंकि जब गिरिडीह पुलिस ने वाहन को रोका, तो उसने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की या अन्य प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि साथ ही अगर कोई वाहन चुनाव जांच के दौरान रोका जाता है और उसमें कोई अवैध नकदी या शराब नहीं मिलती है, तो वाहन को छोड़ना पड़ता है, लेकिन मुर्मू को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया और दो अन्य BJYM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) नेताओं और ड्राइवर को डुमरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया कि प्रस्तावक का कहना है कि सिर्फ इसलिए कि मैं सीएम सोरेन का प्रस्तावक हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं यात्रा नहीं कर सकता या किसी से नहीं मिल सकता.