झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, सरायकेला से चंपई सोरेन और जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट
इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. सरायकेला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन और जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट दिया गया है. साथ ही धनवार सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बोरियो सीट से लोबिन हेम्ब्रम, चाईबासा सीट से गीता बालमुचू, जगनाथपुर सीट से गीता कोड़ा और पोटका सीट से मीरा मुंडा चुनाव लड़ेंगी.

बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. सरायकेला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन और जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट दिया गया है.
साथ ही धनवार सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बोरियो सीट से लोबिन हेम्ब्रम, चाईबासा सीट से गीता बालमुचू, जगनाथपुर सीट से गीता कोड़ा और पोटका सीट से मीरा मुंडा चुनाव लड़ेंगी.
बता दें, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि यहां दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे.
बीजेपी की बैठक में लगी थी मुहर
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद थे. इस मीटिंग में चर्चा के बाद झारखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई थी.
लिस्ट में हैं 12 महिला उम्मीदवार
बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 महिलाओं को जगह दी गई है। अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेगी, वहीं रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को भी जामताड़ा से टिकट दिया गया है.
राज्य में कितने हैं मतदाता
झारखंड में कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ से अधिक है, जिनमें करीब 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. झारखंड में 29563 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक जनवरी 2025 को ख़त्म हो रहा है.