Begin typing your search...

गर्भवती पत्नी पर शक, मारी पेट पर दनादन लात, ले ली अजन्मे बच्चे की जान

झारखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मारी, जिसके कारण बच्चा मर गया. यह सब केवल शक के आधार पर हुआ. पति को इस बात का शक था कि बच्चा किसी और का है. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े हुआ करते थे.

गर्भवती पत्नी पर शक, मारी पेट पर दनादन लात, ले ली अजन्मे बच्चे की जान
X
( Image Source:  Credit- ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Oct 2024 3:10 PM IST

झारखंड के हजारीबाग से एक मामला सामने आया है. पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर शक होने के चलते उसके साथ बुरी तरह से पिटाई की. इतना ही नहीं पति ने अपनी पत्नी के पेट में लात भी मारी, जिससे बच्चे की मौत हो गई. आरोपी पति का नाम साहिल रविदास और पत्नी की पहचान ज्योति के रूप में हुई है.

दोनों की शादी एक साल पहले हुई है, जो कि लव मैरिज है. इस जघन्य अपराध को छुपाने के लिए साहिल के परिवार वालों ने बच्चे की लाश को गड्ढे में दफनाया. वहीं, ज्योति की भी हालत गंभीर है, जिसे शेख भिखारी में भर्ती कराया गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश

जब इस मामले की खबर पुलिस को मिली, तब जांच के लिए टीम कदमा गांव पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दफनाए हुए बच्चे को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम करने के लिए हजारीबाग भेजा. पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी साहिल पर उनकी पत्नी ज्योति ने कटकमदाग थाने गर्भपात की शिकायत दर्ज की है.

परिवार वालों पर लगाए आरोप

ज्योति का कहना है कि बच्चे को दफनाने में उनके पति के अलावा घर के अन्य सदस्य भी शामिल थे. इस मामले में केवल साहिल ही नहीं बल्कि उसके घरवाले सास शोभा देवी, ननद पायल कुमारी, चाची सास आरती देवी और रीना देवी और दादी सास सीता देवी पर भी आरोप लगाए गए हैं.

शादी के बाद आई रिश्ते में अनबन

बता दें कि साहिल और ज्योति दोनों ही कदमा गांव के रहने वाले हैं. इस जोड़े ने सभी की मंजूरी के साथ साल 2023 में लव मैरिज की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही इस रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी. यह बात तब बढ़ने लगी, जब ज्योति प्रेग्नेंट हो गई थी. तब साहिल ने उस पर दूसरे का बच्चा होने का आरोप लगाया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी का अबॉर्शन करवा दिया था. करीब 5 महीने पहले ज्योति दोबारा से प्रेग्नेंट हुई. इसके बाद साहिल ने शक करते हुए झगड़े करना शुरू कर दिए.

अगला लेख