'हिंदू मुस्लिम के नाम पर कितना गिरा..'. आखिर क्यों EC ने भाजपा के इस पोस्ट को हटाने को कहा?
झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भा.ज.पा. 4 झारखंड पर एक पोस्ट को लेकर विवाद सामने आया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया

झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भा.ज.पा. 4 झारखंड पर एक पोस्ट को लेकर विवाद सामने आया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह भाजपा झारखंड को नोटिस जारी करें और उस विवादित पोस्ट को तत्काल हटा दें.
चुनाव आयोग का कहना है कि यह पोस्ट आदर्श चुनाव संहिता (Model Code of Conduct) के प्रावधानों का कथित रूप से उल्लंघन कर रही है. पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट शेयर की गई थी, जिस पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी. चुनाव आयोग ने इसे चुनावी निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के लिहाज से जरूरी कदम बताया है.यह घटना चुनावी प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर बढ़ती निगरानी और नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाती है.
इसके अलावा CEO के रवि कुमार को मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही राज्य में नामित प्राधिकारी के साथ समन्वय करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत हटाने का कहा है. दरअसल, बीजेपी के सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था, "पूरे झारखंड का काया पलट कर देंगे." केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत को देखने के बाद चुनाव आयोग ने पाया कि शुरुआती तौर पर झारखंड बीजेपी के द्वारा जारी किया गया यह एड आचार संहिता का उल्लंघन है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देशित करें कि इस एड को हटाया जाए. साथ ही प्रदेश बीजेपी को निर्देश दें कि इस एड को जहां कहीं भी जारी किया गया है उसको तुरंत हटाएं.