Begin typing your search...

रीता महतो कैसे बनी फिजा खातून? सरायकेला में धर्मपरिवर्तन को लेकर मचा बवाल; लोगों ने आरोपी के घर में लगा दी आग

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले निवासी एक युवक पर हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप है. लड़की के परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपी ने हमारी बेटा का अपहरण किया और धर्म परिवर्तन करा दिया. हालांकि पुलिस की पूछताछ में युवती ने परिवार के आरोपों का खंडन किया. दोनों ने पश्चिम बंगाल में शादी कर ली थी.

रीता महतो कैसे बनी फिजा खातून? सरायकेला में धर्मपरिवर्तन को लेकर मचा बवाल; लोगों ने आरोपी के घर में लगा दी आग
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 April 2025 9:46 AM IST

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. झिमड़ी गांव के 32 साल के युवक पर यह आरोप लगाए हैं, जिसके बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. आरोपी के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. गुस्साए गांव वालों ने उसके घर पर पत्थर फेंके, आग लगा दी. इतना ही नहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची तो उन पर भी हमला किया गया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके घर पर हमला करने के आरोप में सात गांव वालों को भी हिरासत में लिया गया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने रीता महतो का उसकी मर्जी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराया. पीड़िता के परिजन ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

लड़की की किडनैपिंग का आरोप

लड़की के घरवालो ने आरोप में कहा कि लड़के ने उनकी बेटी का अपहरण किया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया. बता दें कि लड़की कुड़मी समुदाय से है. पुलिस ने कार्रवाई की और पीड़िता को ढूंढ निकाला है. उसने परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि लड़की का बयान दो दिन के अंदर अदालत में दर्ज कराया जाएगा, जिससे मामले में और साफ तस्वीर सामने आएगी. इस पर सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुनायत ने कहा, एफआईआर दर्ज होने के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन शिकायत के बाद गांव वालों ने आरोपी के परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया. उनके घर पर पत्थर फेंके गए और आग लगा दी गई. पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर परिवार को सुरक्षित निकाल लिया. हालांकि भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए और एक पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा.

मामले पर सियासत

इस घटना को लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और इसे जबरन धर्म परिवर्तन का मामला बताया. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सख्त कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार युवक तस्लीम तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा बताई जा रही है. 19 वर्षीय युवती की उम्र भी संदेहास्पद मानी जा रही है.

मरांडी ने सोशल मीडिया पर कपल का एक मैरिज सर्टिफिकेट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि दोनों ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शादी की थी. इस सर्टिफिकेट के मुताबिक लड़की बालिग है, लेकिन मरांडी ने इसके तथ्यों पर भी सवाल उठाए हैं.

Jharkhand News
अगला लेख