मेटा ने कैसे दी शैडो पॉलिटिक्स की परमिशन? हेमंत सोरेन ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा कि क्या भाजपा को विशेष छूट है लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की? आख़िर आप कैसे नफ़रत फैलाने वालो के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? मेरी छवि बिगाड़ने की लगातार कोशिशों में अब भाजपा सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपये फूंक रही है, चलिए उसे ही कर के वे ख़ुश हो जायें.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर नफरत फैलाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा को भी निशाने पर लिया है.
सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा कि क्या भाजपा को विशेष छूट है लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की? आख़िर आप कैसे नफ़रत फैलाने वालो के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? मेरी छवि बिगाड़ने की लगातार कोशिशों में अब भाजपा सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपये फूंक रही है, चलिए उसे ही कर के वे ख़ुश हो जायें.
उन्होंने लिखा कि युवाओं को बरगलाने के लिए उन्होंने अलग से करोड़ों रुपये खर्च कर कोचिंग माफिया को जन्म दिया है. जिनका काम है सिर्फ और सिर्फ झूठ परोसना, परीक्षाओं को लटकाना और भटकाना. अब वे दूसरे राज्यों से लोग लाकर झारखंड में हमारे खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने में लगे हुए हैं.
हेमंत सोरेन ने 'दलित सोलिडरिटी फोरम' में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा झूठ और नफरत की शोरूम है. उन्होंने लिखा कि मैं ग़लत नहीं बोलता हूं, जब कहता हूं कि भाजपा झूठ और नफ़रत की शोरूम है.
हम झारखंडियों को विरासत में संघर्ष मिला, पुरखों की वीरता का पाठ मिला. पर इन तानाशाहों को सिर्फ और सिर्फ नफ़रत फैलाने का ज्ञान मिला. करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च कर देखिए ये कैसे नफ़रत, हिंसा, सामाजिक विद्वेष और मेरे ख़िलाफ़ झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर शेडो कैंपेन के ज़रिए छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है.
इस रिपोर्ट में क्या लिखा है आप भी पढ़िए