चर्चा में हेमंत सोरेन का नया लुक, लोग बोले- 'रॉकी भाई' की तरह लग रहे हैं मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने का यह लुक काफी चर्चा में बना हुआ. लोग ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं. हेमंत सोरेन के इस नए हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर 'फैशन स्टेटमेंट' के रूप में जगह बना ली है. ऐसा लोगों का कहना है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका राजनीतिक बयान या कोई बड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि उनकी हेयर स्टाइल है. हेमंत सोरेन, जो अक्सर अपने छोटे बालों के लिए पहचाने जाते थे, अब अपने नए और अनोखे लुक के कारण चर्चा में बने हुए है. दरअसल, जेल से जमानत मिलने के बाद जब उन्होंने लंबे बाल और दाढ़ी के साथ सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, तो यह लुक काफी चर्चा में रहा.
हेमंत सोरेन का नया लूक वायरल
हाल ही में, साल की अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद जब उन्होंने बालों में चोटी बांध रखी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरने का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया और इस पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं. हेमंत सोरेन के इस नए हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर 'फैशन स्टेटमेंट' के रूप में जगह बना ली है. कुछ लोगों ने इसे उनकी 'देसी स्टाइल' कहा, तो कुछ ने इसे 'आधुनिक झारखंडी लुक' बताया. इसी के साथ किसी ने कहा कि झारखंड के रॉकी भाई है.
हेमंत सोरेन को क्या कह रहें लोग?
26 दिसंबर की शाम को जब मंत्रालय में बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहर तो उनके स्टाइल और उनके अंदाज को देखकर वहां उपस्थित लोग उन्हें देखते ही रह गए. वहां मौजूद लोगों का कहना था कि लंबी दाढ़ी, लंबे बाल और बालों को पीछे से रबर से बांध कर चोटी बनाए हुए हेमंत किसी स्टार से कम नहीं दिख रहे थे. मुख्यमंत्री को देखकर चर्चा तो ऐसी होने लगी कि उन्हें देखकर ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ (KGF) के सुपरस्टार यश की याद आ गई.
जब मुख्यमंत्री बालों में चोटी बांधने लगे तो उनकी तुलना यश से की जाने लगी. केजीएफ के यश जैसे अपने स्टाइलिश अंदाज में धूल चटा रहे थे. ठीक उसी तरह हेमंत सोरेन भी अपने स्टाइलिश अंदाज से अपने विरोधियों को धूल चटा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि साल 2024 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव है कि किस तरह उन्होंने अपने कार्यों से झारखंड की सत्ता पर दोबारा विजय हासिल की. शायद इसी के चलते वहां के कुछ लोग उन्हें लूक को देखते हुए झारखंड का रॉकी भाई कह रहे हैं.