Begin typing your search...

'बोरे में बंद कर गुजरात के समंदर में फेंकने की जरूरत है', जनसभा में BJP पर बरसे हेमंत सोरेन

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BJP पर बड़ा हमला बोला है. कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि संताल परगना और बिहार को मिलाकर अलग राज्य बनाना चाहते हैं.वह बोले कि ऐसे लोगों को बोरे में बंद कर समंदर में फेंकने की जरूरत है.

बोरे में बंद कर गुजरात के समंदर में फेंकने की जरूरत है, जनसभा में BJP पर बरसे हेमंत सोरेन
X
जनसभा में बीजेपी पर बरसे हेमंत सोरेनः Photo Credit: @HemantSorenJMM
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 19 Sept 2024 10:02 AM

झारखंडः झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BJP पर बड़ा हमला बोला है. कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि संताल परगना और बिहार को मिलाकर अलग राज्य बनाना चाहते हैं. ‘गुजरात के समुद्र’ में फेंकने का समय आ गया है.

बता दें कि बुधवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने देशभर में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों को मिलाकर अलग राज्य बनाने की चाहत रखने वाले ‘राजनीतिक गिद्धों’ को ‘गुजरात के समुद्र’ में फेंकने का समय आ गया है.

गुजरात के समुद्र’ में फेंकने का समय आ गया हैः सीएम सोरेन

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम सोरेन ने लिखा कि भाजपा के ये राजनीतिक गिद्ध अब संताल परगना और बिहार को मिलाकर अलग राज्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बोरे में बंद कर गुजरात के समंदर में फेंकने की जरूरत है. वहीं सीएम सोरेन ने आगे लिखते हुए कहा कि एक ओर पूंजीपतियों की जमात है तो दूसरी तरफ गरीब. उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस तरह इन्हें झारखंड में सीख मिली है ऐसी ही सीख विधानसभा में भी देने की जरूरत है. CM सोरेन बोले कि जहां लोग झगड़ा किया करते हैं वहीं से इनकी राजनीतिक रोटी पकती है, जहां लोग शांति से रहते हैं वहां इनकी राजनीतिक रोटी नहीं पकती. इन्हें षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब देना है.

हिंदू मुस्लिम की राजनीति से होगा नुकसान

CM सोरेन ने इस दौरान यह आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता गांव-गांव और पंचायत-पंचायत घूम कर यही बात फैलाने की कोशिश करेंगे कि हिंदू खतरे में है. वे संघर्ष को भड़काने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के साथ-साथ आदिवासी तथा गैर-आदिवासी समुदायों के बीच विभाजन पैदा करेंगे. इसी दौरान उन्होंने यह भी दावा करते हुए कहा कि BJP लोकसभा चुनाव के दौरान 'हिंदू-मुस्लिम राजनतीति' की. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस तरह के परिणाम सामने आएंगे.

अगला लेख