झारखंड चुनाव में हुई बुलडोजर की एंट्री, सरकार बनते घर गिराने के बयान पर गरमाई सियासत
झारखंड चुनाव होने को अभी एक महीने का समय हैं लेकिन बयानबाजी का सिलसिला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है वहीं भाजपा विधायक ने कहा कि मंत्री इरफान मियां आपने जो सीता भाभी के लिए अपशब्द बोला है. सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर बुलडोजर चला कर दूंगा.' इसके जवाब इरफान ने भाजपा पर हमला बोला है.

झारखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और आंतरिक बगावतों का दौर शुरू हो चुका है. हाल ही में, कांग्रेस के जामताड़ा से प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर टिप्पणी की, जिसके बाद भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर बुलडोजर एक्शन की मांग की. इस तरह की बयानबाजी चुनावी रणनीतियों का हिस्सा है, लेकिन इससे समाज में तनाव बढ़ सकता है. राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे स्वस्थ संवाद को बढ़ावा दें ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके.
भाजपा विधायक सह भवनाथपुर सीट से प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मंत्री इरफान मियां आपने जो सीता भाभी के लिए अपशब्द बोला है. सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर toबुलडोजर चला कर दूंगा.' इसका जवाब देते हुए इरफान अंसारी ने लिखा कि, भाजपा बौखला गई है. भाजपा ने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. मां को सम्मान, बहना को सम्मान , भाभी को सम्मान करने का तरीका मुझे ना सिखाएं.'
इराफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर टिप्पणी करते उन्हें रिजेक्टेड माल, कहा था. ऐसा सीता सोरेन और भाजपा के नेता आरोप लगा रहे हैं, इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया साथ इसके साथ ही दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के लिए भी कहा है.
इराफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, 'यह स्पष्ट है कि भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छाँट कर गलत तरीके से पेश किया गया है. ओरिजिनल वीडियो में मैंने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया, फिर भी भाजपा की चालबाजियों में मेरे खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को क्रॉप कर पेश किया जा रहा है. भाजपा में आते ही उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.'
आगे लिखा कि, 'सीता सोरेन जी, आप इस क्रॉप किए गए वीडियो के सहारे चुनाव जीतना चाहती हैं, लेकिन याद रखें कि जामताड़ा की जनता मेरे साथ है और मुझे भली-भांति जानती है. आप चाहे जितने भी तिकड़म लगा लें, जनता का विश्वास मुझ पर अडिग है. मुझे बदनाम करने का यह प्रयास न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा पर आघात है, बल्कि सच्चाई को दबाने का षड्यंत्र भी है. सीता सोरेन और भाजपा के इन प्रयासों के खिलाफ मैं कोर्ट में 100 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा और चुनाव आयोग में भी इस मामले को उठाऊंगा.'