Begin typing your search...

महिला की मौत के बाद बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भागा पिता, नवजात की बिगड़ी तबियत

महिला की मौत के बाद नवजात बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. इस घटना की सूचना मिलने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कदम उठाए. फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और संबंधित अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

महिला की मौत के बाद बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भागा पिता, नवजात की बिगड़ी तबियत
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Dec 2024 8:58 PM IST

धनबाद की कोयला नगरी के एक निजी अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया लेकिन प्रसव के बाद ओवर ब्लीडिंग के कारण महिला की मौत हो गई. इसके बाद नवजात बच्ची के पिता और परिवार के अन्य सदस्य शव को लेकर चले गए, लेकिन बच्ची को अस्पताल में ही छोड़ दिया.

महिला की मौत के बाद नवजात बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. इस घटना की सूचना मिलने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के सचिव और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कदम उठाए.

पिता ने नहीं ली बच्ची की जिम्मेदारी

अस्पताल की जानकारी के अनुसार महिला गिरिडीह जिले से प्रसव के लिए धनबाद आई थी. प्रसव के बाद जब महिला की मृत्यु हुई, तो उसके पति ने नवजात बच्ची की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. परिवार के अन्य सदस्य भी बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं हुए. अस्पताल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया.

बच्ची का चल रहा इलाज

डालसा सचिव राकेश रौशन और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. सीडब्ल्यूसी ने आश्वासन दिया कि बच्ची के इलाज का खर्च जिला बाल कल्याण समिति वहन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इलाज के बाद यदि परिवार बच्ची को स्वीकार नहीं करता है, तो उसे गोद लेने के लिए एडॉप्शन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और संबंधित अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पलामू के नर्सिंग होम में हुई महिला की मौत

वहीं, पलामू के हुसैनाबाद में एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला का ऑपरेशन किया गया. प्रसव के दौरान चंपरदाग की निवासी 28 वर्षीय महिला संध्या देवी की मौत हो गई. डॉ. विनेश कुमार के वहां पहुंचने के पहले ही निजी नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर अखिलेश पासवान और कर्मचारी भाग गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनेश कुमार ने थाना पुलिस के साथ निजी नर्सिंग होम पहुंच कर उसे सील कर दिया है.

Jharkhand News
अगला लेख