Begin typing your search...

लालू के एक कॉल ने बना दी RJD और JMM की बात, झारखंड के चुनावी मैदान में मजबूत हुआ इंडिया गठबंधन

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने- अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है इस बीच RJD और JMM के बीच सीट बंटवारे को लेकर खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है पहले तो तेजस्वी यादव नाराज लग रहे थे लेकिन लालू यादव ने मुख्यमंत्री सोरेन को एक फोन करके सीट शेयरिंग पर बात बना ली है तो आइए जानते हैं कैसे?

लालू के एक कॉल ने बना दी RJD और JMM की बात, झारखंड के चुनावी मैदान में मजबूत हुआ इंडिया गठबंधन
X
झारखंड विधानसभा चुनाव
( Image Source:  X )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Oct 2024 3:03 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में वोटिंग होनी है. दूसरे चरण के लिए नामांकन की भी शुरुआत हो चुकी है. इस बीच JMM और RJD को लेकर मामला फंसा हुआ था लेकिन खबर है कि लालू यादव के एक कॉल से RJD और JMM के बीच बात बन गई है. जिसके बाद RJD ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और दोनों पार्टी इंडिया गठबंधन से साथ लड़ने को तैयार हो गई हैं.

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीते दिन सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने से मुलाकात की और RJD के झारखंड नेतृत्व के साथ बातचीत करने से पहले दोनों नेताओं ने मुलाकात की. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, लालू यादव ने हेमंत सोरेन से फोन पर बात की और कुछ देर बात मुख्यमंत्री सोरेन ने 6 सीट पर सहमति देने को तैयार हो गए.

JMM ने जारी दूसरी लिस्ट

झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 मे झामुमो (JMM) के प्रत्याशियों की दूसरी सूची. इसी के साथ लिखा कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं ! जय झारखंड !!



क्या बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने रांची के एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, इस बात झारखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएंगे जिन्होंने अधिक सालों तक राज्य किया और इसे बर्बाद कर दिया . हम सभी ने संबंधित नेताओं के साथ बातचीत की और इंडिया ब्लॉक के रूप में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया. एक बार फिर, हम भाजपा को हराएंगे और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे.'



RJD ने उतारे कितने उम्मीदवार?

इसके बाद मंगलवार की राज RJD ने अपने छह उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया. जिसमें देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश (मौजूदा विधायक सत्यानंद भोक्ता की बहू), बिश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह शामिल हैं. और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव है.



कांग्रेस को मिली कितनी सीट?

वहीं खबरों की मानें तो इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. इसी के साथ मंगलवार को दिल्ली से रांची लौटे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने साफ कर दिया कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें 21 सीटों का ऐलान पहले ही कर चुकी है.

NDA गठबंधन का हाल

इसी के साथ बात करें NDA गठबंधन की तो वहां कई दिग्गज नेताओं को टिकट न मिलने के कारण बगावत का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं भाजपा के कई विधायक सोमवार को सोरेन उपस्थिति में सत्तारूढ़ झामुमो में शामिल हुए.

बीते सोमवार रात को पाला बदलने वाले पूर्व विधायक लुईस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू थे. यह घटनाक्रम तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) नेता उमाकांत रजक के झामुमो में शामिल होने के बमुश्किल दो दिन बाद आया है. मंगलवार को आजसू के केंद्रीय महासचिव तरूण गुप्ता ने एनडीए से बगावत कर दी और जामताड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

अगला लेख