Begin typing your search...

हद कर दी यार! महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहन कर बाजार में उतरा युवक, दुकानदारों ने कर दी पिटाई

एक व्यक्ति ने रील बनाने के चक्कर में सभी मर्यादाओं को लांघ दिया. इतना की सभी हदों को पार कर डाला. दरअसल हिरायाणा पानीपत में रील बनाने के लिए युवक भरे बाजार में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर भरे बाजार अश्लील डांस करने लगा. इसे देखकर आसपास के लोगों ने से उसकी खूब पिटाई की.

हद कर दी यार! महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहन कर बाजार में उतरा युवक, दुकानदारों ने कर दी पिटाई
X
( Image Source:  video grab )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Nov 2024 3:03 PM IST

सोशल मीडिया पर युवाओं में रील बनाने का काफी क्रेज है. वीडियो बनाकर लोगों के बीच फेमस होने सबसे बड़ा कारण है. इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. फिर चाहे वह मुश्किल में पड़ जाए यहां तक की उनकी जान चली जाए. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है. जहां वीडियो बनाने के चक्कर में युवक ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल रविवार को एक शख्स सरेआम बाजार में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर बाजार में सरेआम अश्लील डांस करते हुए नजर आया. व्यक्ति के साथ एक और व्यक्ति भी शामिल था. जो वीडियो शूट कर रहा था.

महंगा पड़ा रील बनाना

भले ही अश्लील डांस करते हुए युवक को शर्म महसूस नहीं हुई. लेकिन आसपास से गुजरने वाले लोगों को युवक को देखकर खूब शर्म आ रही थी. वहीं युवक पर आसपास के दुकानदारों ने युवक पर एक्शन लिया. बताया गया कि युवक आसपास इक्ट्ठा हुए और मौके पर युवक को मारना शुरू कर दिया. इस दौरान उसका वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति भाग निकला. हालांकि कुछ समय के बाद युवक ने उन दुकानदारों से माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

पहले पीटा फिर समझाया

हालांकि किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. जिसके कारण युवक पर पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. लेकिन युवक से दुकानदारों ने सवाल किया कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है. इस पर उसने कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालने के लिए ऐसा करता है. इससे पहले भी कई बार वह ऐसे शूट कर चुका है. उसने बताया कि उसके फॉलोअर्स को ऐसी वीडियो पसंद आती है. जिसके कारण वह ऐसे ब्लॉग बनाता है, और उससे पैसा कमाता है. हालांकि युवक को दुकानदारों ने समझाया और कहा कि इससे समाज में एक गलत संदेश जाता है. महिलाएं भी ऐसी वीडियो देखकर असहज हो जाती हैं. इसलिए हमें लोगों के बीच अच्छा संदेश देना चाहिए.

India NewsViral Video
अगला लेख