Begin typing your search...

अब सांप के नाम पर धोखाधड़ी का गजब का खेल! लोगों से ठगे करोड़ों रुपये; 6 राज्यों में फैला नेटवर्क

हरियाणा के यमुनानगर से एक बिजनेसमैन के साथ 35 लाख रुपये की ठगी हुई. बताया गया कि कुछ गैंग के लोगों ने मिलकर व्यापारी को अपने जाल में फंसाया और उसे फंसाकर 35 लाख रुपये ठग लिए. जानकारी के अनुसार इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ हरियाणा ही नहीं और भी कई राज्यों में फैला हुआ है.

अब सांप के नाम पर धोखाधड़ी का गजब का खेल! लोगों से ठगे करोड़ों रुपये; 6 राज्यों में फैला नेटवर्क
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Jan 2025 3:01 PM

हरियाणा पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. दरअसल ये गैंग लोगों को एक ऐसे जानवर जो बेहद दुर्लभ और बेशकीमती होते हैं उनकी वीडियो दिखाकर उन्हें अपने झांसे में लेता है. इस तरह से अब तक गैंग ने करोड़ों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है. बता दें कि ये गैंग सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्की कई राज्यों से चलाया जाता है. यानी सिर्फ हरियाणा के ही लोग नहीं बल्कि और भी राज्य के लोगों को ये गैंग अपना शिकार बनाती है.

लोगों को देते हैं मुनाफे का लालच

गैंग के काम करने के तरीके की अगर बात की जाए तो ये भोले-भाले लोगों को बड़ा मुनाफा दिलवाने का लालच देती है. इस तरह लालच देकर ठगी को अंजाम दिया जाता है. अपनी बातों में लोगों को फंसाने के लिए एक ऐसे ड्रैगन की तस्वीर दिखाती है जो है ही नहीं. लोगों से कहा जाता है कि विदेशों में इस जानवर की प्रजाति की कीमत करोड़ो रुपयों में है. हालांकि जब लोग इनके झांसे में फंसना शुरू करते हैं उसी ही पल ये उनसे मोटी रकम वसूल लेते हैं.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के यमुनानगर में भी इस गैंग ने इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है. बताया गया कि चार लोगों ने मिलकर एक बिजनेसमैन को अपना शिकार बनाया. उसे इस सांप की तस्वीर और वीडियो दिखाई. इसके जरिए उन्होंने उसे करोड़ों रुपये कमाने का लालाच दिया. इसी लालच में आकर व्यापारी ने उन्हें 35 लाख रुपये दे डाले.

कई राज्यों में चलता है नेटवर्क

वहीं सिर्फ हरियाणा ही नहीं ये गैंग लोगों को अपना शिकार कई जगहों से बनाता है. इसमें अंबाला, लुधियाना, चंडीगढ़, और यहां तक कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं. जहां इनका नेटवर्क फैला हुआ है. हर जगह अलग-अलग तरीका बताया लेकिन लोगों को फंसाने का तरीका सिर्फ और सिर्फ सांप था. उन्होंने लोगों को कई जगहों पर कैंसर की दवाई में सांप के इस्तेमाल का दावा किया तो कहीं बताया कि इसमें जादुई शक्तियां हैं.

वहीं यमुनानगर के इस बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आरोपियों की पहचान मुरसलीन, हरप्रीत के रूप में हुई है. अन्य दो आरोपियों की पहचान होना बाकी है. इनमें से एक अपराधी के बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपाधियों को पकड़ लिया जाएगा.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख