Begin typing your search...

पाकिस्तान को दी गाली, फिर पैगंबर पर की ये टिप्पणी तो हो गई गिरफ्तारी, 'नफरत की आग' लगाने वाली शर्मिष्ठा कौन?

पुणे की 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पानौली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें धार्मिक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके खिलाफ कोलकाता में FIR दर्ज हुई.

पाकिस्तान को दी गाली, फिर पैगंबर पर की ये टिप्पणी तो हो गई गिरफ्तारी, नफरत की आग लगाने वाली शर्मिष्ठा कौन?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 May 2025 4:41 PM IST

Who is Sharmistha Panoli: 22 अप्रैल 2025, पहलगाम… एक आतंकी हमला, देश गुस्से में था, और फिर हर कोई सोशल मीडिया पर अपना- अपना गुस्सा जाहिर करने लगाता है. तो वहीं शर्मिष्ठा नाम एक लड़की सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को जमकर गाली देती है जिसमें वह कहती है पहलगाम हमले का नाम सुना है जिसके बाद आपत्तिजनकर शब्दों का उपयोग करती है इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पैगमंबर मोहम्मद के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करती है जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ जाती है और शर्मिष्ठा के गिरफ्तार की मांग बढ़ जाती है. फिलहाल 31 मई को हरियाणा से गिरफ्तार लिया गया है तो आइए जानते है आखिर कौन हैं शर्मिष्ठा?

इस लड़की का पूरा नाम शर्मिष्ठा पानौली है और ये कोलकाता की की रहने वाली है. जो पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई कर रही थी, अचानक सुर्खियों में आ गई. ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई और बॉलीवुड के 'खान' सितारों की चुप्पी- इन सब पर उसने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर खुलकर लिखा. लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी. शुरू में जो आवाज़ ‘देशभक्ति’ की लगी, वो धीरे-धीरे एक ज़हर में बदल गई. उसने एक दिन इंस्टाग्राम पर एक जवाब में पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उसने लिखा कि पैगंबर ‘भ्रमित थे’ और 72 हूरों की बात करते थे, यहां तक कि उन्हें उसने “वेश्यालय गया व्यक्ति” तक कह डाला.

क्यों अरेस्ट हुई शर्मिष्ठा?

बस फिर क्या था #ArrestSharmistha ट्रेंड करने लगा. एक तरफ लोग उसे समर्थन दे रहे थे, तो दूसरी तरफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में साइबर शिकायतें दर्ज होने लगीं. वीडियो वायरल हुआ और नफरत की आग तेजी से फैलने लगी. 31 मई को हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया की स्टार अचानक कटघरे में थी.

शर्मिष्ठा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज हुआ. ये वही धारा है जो देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ काम करने वालों पर लागू होती है. इस बीच केरल के निर्देशक और बिग बॉस फेम अखिल मारार भी सुर्खियों में आ गए, जिन्होंने इसी दौरान एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की आलोचना की थी.

खासकर पहलगाम हमले पर कार्रवाई को लेकर, उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई, जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने “देशविरोधी बयान” दिए. शर्मिष्ठा की कहानी एक आइना है -कैसे एक वोकल सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कब खुद एक कटघरे में पहुंच जाता है. और कैसे धर्म, राजनीति और राष्ट्रवाद के खेल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट सलाखों तक पहुंचा सकता है.

कौन है शर्मिष्ठा पानौली?

पश्चिम बंगाल की रहने वाली और पुणे की सिम्बायोसिस लॉ स्कूल की छात्रा शर्मिष्ठा पानौली इन दिनों इंटरनेट पर विवादों में घिरी हुई हैं. सब कुछ तब शुरू हुआ जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने उन्हें हेट स्पीच फैलाने वाली बताया, और उन्हें गालियां और धमकियां मिलने लगीं. मामला इतना बिगड़ा कि कोलकाता में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.

शर्मिष्ठा ने बाद में अपना वीडियो डिलीट कर दिया और इंस्टाग्राम व एक्स (Twitter) पर माफीनामा जारी किया. लेकिन तब तक पुलिस हरकत में आ चुकी थी. सूत्रों के मुताबिक, उनके और उनके परिवार को कई बार लीगल नोटिस भेजे गए, लेकिन जब वो लगातार गायब रहीं तो कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

शर्मिष्ठा पर क्या आरोप?

इसके बाद गुरुग्राम से उन्हें गिरफ्तार किया गया और कोलकाता ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया गया. FIR में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की जिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, वे हैं- धारा 196(1)(a) – धर्म, जाति, भाषा आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी फैलाना. धारा 299 – जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों, धारा 352 – जानबूझकर अपमान करना जिससे शांति भंग हो, धारा 353(1)(c) – ऐसे बयान देना जिससे सार्वजनिक उपद्रव फैले बवाल के बाद शर्मिष्ठा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया और सारे पोस्ट हटा दिए. लेकिन उनकी 15 मई की स्टोरी हाइलाइट में उन्होंने निर्विवाद रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने की नहीं थी.

अगला लेख