कौन हैं बिजनेसमैन पंकज बंसल? गुरुग्राम में Nora Fatehi संग वायरल हो रहा डांस, यूजर्स बोले- अंकल साइड हो जाओ
हरियाणा के गुरुग्राम में M3M India की ओर से आयोजित एक हाई-प्रोफाइल रेजिडेंस प्रोजेक्ट की प्री-लॉन्च पार्टी चर्चा में है. एडॉट होटल में हुए इस एक्सक्लूसिव इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. मंच पर M3M के डायरेक्टर पंकज बंसल और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बंसल भी नोरा के साथ डांस करते नजर आए, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल रेजिडेंस प्रोजेक्ट की प्री-लॉन्चिंग पार्टी ने रियल एस्टेट, एंटरटेनमेंट और लग्ज़री लाइफस्टाइल का अनोखा संगम पेश किया. एडॉट होटल में हुए इस एक्सक्लूसिव इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की मौजूदगी ने शाम को खास बना दिया. उनके एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने माहौल को पूरी तरह फेस्टिवल में बदल दिया और मेहमान देर तक थिरकते नजर आए.
नोरा ने ग्लैमरस अंदाज़ में बॉलीवुड और इंटरनेशनल म्यूज़िक का फ्यूज़न पेश किया, जिसे दर्शकों ने खूब एंजॉय किया. मंच से लेकर डांस फ्लोर तक जोश साफ दिखा. आयोजन से जुड़े एम3एम के चेयरमैन पंकज बंसल और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बंसल भी इस जश्न में शामिल हुए और मेहमानों के साथ डांस करते दिखाई दिए. नोरा और पंकज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग पूछ रहे है कि आखिर पंकज बंसल हैं कौन?.
कौन हैं पंकज बंसल
पंकज बंसल गुरुग्राम के एक जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. वे M3M India के डायरेक्टर और प्रमोटर हैं, जो भारत की तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है. M3M India की स्थापना 2010 में हुई थी, और कंपनी ने गुरुग्राम के स्काईलाइन को बदलने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं, जैसे Trump Towers, M3M Golfestate, और अन्य लग्जरी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स. कंपनी के फाउंडर चेयरमैन बसंत बंसल हैं, और प्रमोटर्स में रोप बंसल और पंकज बंसल शामिल हैं.
खड़ा किया रियल स्टेट बिजनेस
पंकज बंसल को कंपनी के युवा और विजनरी लीडर के रूप में जाना जाता है, जो बिजनेस स्ट्रैटेजी, प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन और मार्केटिंग में अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में जनवरी 2026 में, गुरुग्राम के सेक्टर-111 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास उनके नए प्रोजेक्ट M3M Eli Saab Branded Residences एलि साब रेजिडेंसेज) की प्री-लॉन्च पार्टी में नोरा फतेही को परफॉर्म करते और डांस करते देखा गया. इस इवेंट में पंकज बंसल खुद और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बंसल भी स्टेज पर डांस करते नजर आए. यह एक प्राइवेट/प्रमोशनल पार्टी थी, जहां नोरा फतेही ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी. वे M3M Foundation के ट्रस्टी भी हैं, जो हेल्थ, एजुकेशन और सोशल डेवलपमेंट पर काम करती है. पंकज बंसल गुरुग्राम के रियल एस्टेट सेक्टर में एक जाना-माना और सफल नाम हैं.
अशरफ हकीम को डेट
अब बात करें नोरा कि तो, उन्हें हाल हाई-प्रोफाइल AFCON मैच में स्टेडियम में देखा गया. जहां से अफवाहें उठी की वह फुटबॉल प्लेयर अशरफ हकीम को डेट कर रही है. स्टेडियम से उनके कुछ वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए. उन वीडियो में वो मोरक्को की टीम के लिए जोश से चीयर कर रही थीं और जीत की दुआएं मांग रही थी. मोरक्को ने वो मैच जीत भी लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. लेकिन जल्दी ही बातें बदल गईं. लोग कहने लगे कि नोरा सिर्फ अपनी नेशनल टीम (क्योंकि वो मोरक्कन मूल की हैं) को सपोर्ट करने नहीं गई थीं, बल्कि किसी खास शख्स को चीयर करने गई थी.





