क्या है लाडो लक्ष्मी योजना, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
Lado Laxmi Yojana News Haryana: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए 'दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसका एलान कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने किया.

Lado Lakshmi Yojana 2025 Haryana: हरियाणा में महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना' शुरू करने की घोषणा की है. इसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को 25 सितंबर 2025 से मिलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं को सीधे बैंक खाते में मासिक 2100 रुपये की राशि भेजी जाएगी. इसका मकसद न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर भी बनाना है. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका एलान किया गया.
दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर होगा शुभारंभ
हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी कैबिनेट ने महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय लिया है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से इस योजना का शुभारंभ होगा. सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. 25 सितंबर को हरियाणा की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों ही तरह की महिलाओं को लाभ मिलेगा.
हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी
पहले चरण में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य आय समूह को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला का या विवाहित महिला के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होना अनिवार्य होगा.
महिलाओं की संख्या पर कोई रोक नहीं
प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यदि एक परिवार में तीन महिलाएं हैं, तो उन तीनों महिलाओं को लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही ऐसी नाै योजनाओं, जिनमें आवेदिका को पहले से ही अधिक राशि की पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित मरीजों (महिलाओं), सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफिलिया, थैलेसिलमिया और स्किन सेल से पीड़ित मरीजों को पहले से पेंशन मिल रही है. इन महिलाओं को इस योजना का भी अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा.
करीब 20 लाख महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ
उन्होंने कहा कि जिस दिन कोई अविवाहित लाभार्थी 45 वर्ष की आयु पूरा करेगी उस दिन वे ऑटोमैटिक विधवा और निराश्रित महिला वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हों जाएंगी. जिस दिन लाभार्थी महिला 60 वर्ष की आयु की होगी, उस दिन वे ऑटोमैटिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएगी. सीएम ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पहले चरण में लगभग 19-20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
क्या है लाडो लक्ष्मी योजना?
लाड़ो लक्ष्मी योजना एक महिला कल्याण योजना है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की वित्तीय मदद दी जाएगी. यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में जमा होगी.
मकसद
- महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना.
- ग्रामीण और गरीब परिवारों की महिलाओं को सहयोग देना.
- महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना.
- शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत देना.
किसे माना जाएगा योग्य पात्र
केवल हरियाणा की निवासी महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं. महिला की उम्र 18 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. गरीब, विधवा, परित्यक्ता या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं भी इसका पात्र होंगी.सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा का पालन जरूरी होगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. योग्य अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराना होगा.
भूपेंद्र हुड्डा का सवाल - क्या एरियर देगी सरकार?
लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने के ऐलान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सैनी सरकार से पूछा कि क्या लगभग एक वर्ष की देरी का एरियर सरकार देगी. सरकार ने पहले सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार ने महिलाओं की श्रेणी निर्धारित कर दी.