Begin typing your search...

कौन हैं विवेक जोशी? आईआईटीयन, सीनियर आईएएस और हरियाणा के नए मुख्य सचिव

Vivek Joshi, Haryana chief secretary: इस साल 26 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राज्य सरकार के अनुरोध पर जोशी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल कैडर हरियाणा में वापस भेजने को मंजूरी दी थी.

कौन हैं विवेक जोशी? आईआईटीयन, सीनियर आईएएस और हरियाणा के नए मुख्य सचिव
X

Vivek Joshi, Haryana chief secretary: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को गुरुवार को हरियाणा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की जगह लेंगे. आधिकारिक आदेश के अनुसार, जोशी योजना समन्वय के प्रभारी सचिव के रूप में कार्य करने के अलावा सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक और प्रशिक्षण, संसदीय मामलों और सतर्कता विभाग की देखरेख भी करेंगे.

विवेक जोशी ने इससे पहले केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन भोगी मंत्रालय में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया. हरियाणा सरकार के गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, जोशी वर्तमान में केंद्र सरकार से प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया में हैं और उनकी नियुक्ति हरियाणा कैडर में शामिल होने के बाद प्रभावी होगी. जोशी के कार्यभार संभालने तक हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी राज्य के मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे.

कौन है विवेक जोशी?

विवेक जोशी हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल कैडर में लौटे हैं. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले जोशी 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे.

उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और स्विट्जरलैंड के द ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट जिनेवा से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर वे आईएएस अधिकारी बने। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इतना ही नहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले जोशी हरियाणा में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

वह गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रह चुके हैं. वह निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव और उपायुक्त भी रह चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2017 तक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद भी संभाला. वे 2010 से 2014 तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रहे. वे भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड सदस्य भी रहे हैं.

36 IPS और HPS अफसरों का ट्रांसफर

हाल में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायह सिंह सैनी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने 36 IPS और HPS अफसरों का तबादला किया है. साथ ही कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. आईपीएस मनीषा चौधरी को हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो में भेजा गया है. वहीं आईपीएस गंगाराम पूनिया को करनाल का नया एसपी बनाया गया है.

अगला लेख